US : वॉशिंगटन डीसी में फायरिंग, म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान चली अंधाधुंध गोलियां - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

US : वॉशिंगटन डीसी में फायरिंग, म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान चली अंधाधुंध गोलियां

वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) के यू स्ट्रीट नॉर्थवेस्ट में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान चली गोलियों में एक पुलिसवाले समेत कई लोग जख्मी हुए है।

अमेरिका (America) में एक बार फिर गोलीबारी (Firing) की घटना हुई है। वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) के यू स्ट्रीट नॉर्थवेस्ट में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान चली गोलियों में एक पुलिसवाले समेत कई लोग जख्मी हुए है। घटना में घायल हुए 15 साल एक लड़के ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शूटिंग 14वें और यू स्ट्रीट पर म्यूजिक कॉन्सर्ट की साइट पर हुई। एमपीडी अधिकारी के पैर में गोली लगी। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है और अब तबीयत स्थिर है। पुलिसवाले समेत कुल चार लोगों को गोली लगी थी। घायलों में 15 साल का एक लड़का भी था, जिसकी बाद में मौत हो गयी।

इथियोपिया में खूनी होली , अम्हारा समुदाय पर हमले में दो सौ लोगों की मौत

गौरतलब है कि अमेरिका में ऐसी गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले दिनों हुई गोलीबारी की घटनाओं को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी चिंता जताई है।  उन्होंने कहा था कि बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए ऐसे हथियारों को बैन किया जाना चाहिए। बाइडेन आने वाले दिनों में बंदूक खरीदने की उम्र 18 साल के बढ़ाकर 21 साल भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 20 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।