WHO ने कहा- कोविड-19 के मामले पांचवें सप्ताह भी बढ़े,मौत के मामले थमे - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

WHO ने कहा- कोविड-19 के मामले पांचवें सप्ताह भी बढ़े,मौत के मामले थमे

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले लगातार पांचवें सप्ताह भी बढ़े,वहीं संक्रमण से हुई मौत के मामले अपेक्षाकृत स्थिर रहे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले लगातार पांचवें सप्ताह भी बढ़े,वहीं संक्रमण से हुई मौत के मामले अपेक्षाकृत स्थिर रहे।
 डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घ्रेबेयसस 
यह रिपोर्ट बृहस्पतिवार को सामने आई। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी की कोविड-19 की साप्ताहिक समीक्षा में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि पिछले सप्ताह संक्रमण के 57 लाख मामले थे, जो छह प्रतिशत की वृद्धि दिखाते हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घ्रेबेयसस ने कहा कि महामारी से अभी भी एक वैश्विक आपात स्थिति है और वह हाल में संक्रमण के मामले बढ़ने से ‘‘चिंतित’’ हैं।
1657811071 ssssss
डब्ल्यूएचओ के अनुसार संक्रमण के मामलों में सर्वाधिक 
उन्होंने मंगलवार को कहा था, ‘‘ वायरस अभी भी आजाद घूम रहा है और कई देश बीमारी से पड़ रहे दबाव का प्रभावी ढंग से प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ संक्रमण की नयी लहरें यह दर्शाती हैं कि कोविड-19 समाप्त नहीं हुआ है।’’ डब्ल्यूएचओ के अनुसार संक्रमण के मामलों में सर्वाधिक वृद्धि पश्चिमी प्रशांत और पश्चिम एशिया में देखी गई। उसने कहा कि संक्रमण के मामलों की निगरानी और जांच में कमी ने कई देशों में संक्रमण पर रोक लगाने और किसी संभावित नए खतरनाक वैरिंएट की पहचान को मुश्किल बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।