इस मशहूर अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने Anurag Kashyap को जड़ा था थप्पड़, बोला- ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?’

इस मशहूर अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने Anurag Kashyap को जड़ा था थप्पड़, बोला-  ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?’
Published on

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशकों में शुमार रहे हैं। वहीं अनुराग के निर्देशन में बनी फिल्म 'देव डी' 2009 में रिलीज हुई थी, जो काफी विवादित रही थी। अनुराग कश्यप का कहना है कि इस फिल्म को बनाने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। कई अभिनेत्रियाँ स्क्रिप्ट देखने के बाद ऑडिशन देने को भी तैयार नहीं थीं। एक अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने तो निर्देशक को थप्पड़ भी मार दिया था।

  • अनुराग कश्यप ने फिल्म बनाने के स्ट्रगल पर की बात
  • 'देव-डी' को इस वजह से कंट्रोवर्सी का करना पड़ा सामना
  • अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड ने इस वजह से जड़ा था थप्पड़

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जो कल्ट साबित हुई हैं। उनकी चर्चित फिल्मों में 'देव डी' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' शामिल हैं। एक्टर की 'देव डी' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। लेकिन, इस फिल्म की मेकिंग को लेकर कई दिलचस्प किस्से हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट की वजह से अनुराग कश्यप को थप्पड़ भी खाना पड़ा था। हाल ही में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है।

'देव-डी' को इस वजह से कंट्रोवर्सी का करना पड़ा सामना

साल 2009 में 'देव-डी' फिल्म रिलीज हुई थी, तो इसे अपने एडल्ट कंटेंट के कारण विवादों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अनुराग का संघर्ष फिल्म बनने से पहले ही शुरू हो चुका था। 'देव-डी' डार्क कंटेंट वाली फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि देव (अभय देओल) को उसके व्यवहार के कारण उसके माता-पिता लंदन भेज देते हैं। जब वह वापस आता है, तो उसके माता-पिता सोचते हैं कि वह पारो से शादी करेगा, जो उसकी गर्लफ्रेंड थी, लेकिन देव के मन में कुछ और ही चल रहा होता है। कहानी में ट्विस्ट भी यहीं से आता है।

यहां से आया फिल्म बनाने का ख्याल

माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप ने बताया कि फिल्म 'देव-डी' बनाने के दौरान उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म देव-डी बनाने का आइडिया शरत चंद्र चट्टोपाध्याय से मिला। अनुराग ने बताया कि उन्हें शरत की किताब देवदास बहुत पसंद नहीं आई, लेकिन किताब के लेखक की निजी जिंदगी की कहानी उन्हें ज्यादा दिलचस्प लगी। अनुराग को देव-डी बनाने का आइडिया उनकी निजी जिंदगी से मिला।

इस वजह से पड़ा था थप्पड़

इसी फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लीड हीरोइन ढूंढने में परेशानी हुई क्योंकि कोई भी फिल्म में काम नहीं करना चाहता था। जैसे ही उन्हें फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा के बारे में पता चला तो उन्होंने ऑडिशन देने से मना कर दिया। अनुराग ने बताया कि एक पल ऐसा भी आया जब एक एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें थप्पड़ मारते हुए कहा, 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी गर्लफ्रेंड को स्क्रिप्ट भेजने की?' हालांकि, उन्होंने माफी मांगकर मामला वहीं सुलझा लिया। अगर किसी को देव-डी का आइडिया पसंद आया तो वो थी फिल्म के प्रोड्यूसर की पत्नी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com