अमित शाह 28 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे ओडिशा, ईस्टर्न जोनल काउंसिल की करेंगे बैठक - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

अमित शाह 28 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे ओडिशा, ईस्टर्न जोनल काउंसिल की करेंगे बैठक

अमित शाह ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक करेंगे जिसमें अंतर्राज्यीय मुद्दों के अलावा विकास और केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी चर्चा होगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा जा रहे हैं। इस दौरान गृहमंत्री भुवनेश्वर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अमित शाह की यह यात्रा नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में एक रैली को सम्बोधित करने को लेकर है। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भुवनेश्वर में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
28 फरवरी को ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक भुवनेश्वर के लोक सेवा कन्वेंशन सेंटर में होगी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल, बिहार ,झारखंड और ओडिशा के मुख्यमंत्री के अलावा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अधिकारियों की बड़ी टीम हिस्सा लेगी। बताया जा रहा है कि बैठक में अंतर्राज्यीय मुद्दों के अलावा विकास और केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा होगी।
बैठक में रेल परियोजनाओं, आपदा प्रबंधन के लिए ढांचागत संरक्षण तैयार करना, कोयले की रॉयल्टी, ग्राम पंचायतों को धन मुहैया कराना, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम, आधार कार्ड डाटा बेस तैयार करना, टेलीकॉम और इंटरनेट कनेक्टिविटी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जीएसटी कलेक्शन और समयबद्व तरीके से केंद्र द्वारा राज्यों को धन मुहैया कराने संबंधी मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हो सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन का PM मोदी ने किया उद्घाटन, 47 देशों के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शामिल

ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह भुवनेश्वर में नागरिकता सशोधन कानून के पक्ष में 28 फरवरी को ही एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भुवनेश्वर में अमित शाह भाजपा के सभी सांसदों के साथ भी बैठक भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।