Vastu Tips

Feng Shui के अनुसार ये पौधे लगाने से परिवार का माहौल रहेगा खुशनुमा

By - Yogita Tyagi

March 26, 2024

चाइनीज वास्तु शास्त्र को फेंगशुई के नाम से जानते हैं फेंगशुई के अनुसार यदि जीवन में कुछ चीजों का ध्यान रखा जाये तो सुख-समृद्धि मिल सकती है

घर में फेंगशुई द्वारा बताये गए पौधे रखने से जीवन में विशेष लाभ मिलता है। ऐसे में आप भी इन पौधों को अपने घर में रख सकते हैं और खुशहाली पा सकते हैं 

मनी प्लांट फेंगशुई के अनुसार मनी प्लांट को घर की दक्षिण पूर्व दिशा में लगाएं यह जितना बढ़ेगा उतना ही घर में धन लाभ होगा साथ ही इससे वातावरण शुद्ध रहता है 

एलोवेरा प्लांट एलोवेरा को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं इसे घर में लगाने से माँ लक्ष्मी की कृपा होती है और इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है 

बम्बू प्लांट इसे पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए इसे अकादमिक उपलब्धि के लिए 5, स्वास्थ्य के लिए 7, धन के लिए 8 और भाग्य के लिए 9 की संख्या में लगा सकते हैं 

स्नेक प्लांट इसे घर में दरवाजे के पास दक्षिण, पूर्व दिशा में लगाएं इसे बैडरूम में भी लगा सकते हैं यह प्लांट सुरक्षा की भावना पैदा करने वाला है यह रात में ऑक्सीजन भी देता है

जेड प्लांट इसे घर या कार्यालय की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं यह पौधा धन और समृद्धि को आकर्षित करने के लिए बहुत  शुभ माना जाता है 

चीनी मनी प्लांट इसे उत्तर-पूर्व दिशा में जहाँ पर्याप्त रोशनी हो वहां रखें यह पौधा धन और सुख-समृद्धि लाने वाला माना गया है  इसके घर में होने से धन की कमी नहीं होती है 

पीस लिली इस पौधे को खिड़की के पास पर्याप्त धूप में घर के किसी भी स्थान पर रखें इसकी सफ़ेद पखुड़ियां घर में सौभाग्य लेकर आती हैं

तुलसी पौधा न सिर्फ भारतीय वास्तु में बल्कि फेंगशुई में भी तुलसी का पौधा बहुत शुभ है इससे नकरात्मकता दूर होती है और घर में समृद्धि आती है 

आर्किड प्लांट यह खूबसूरत पौधा सौभाग्य लेकर आता है इसकी  प्रकृति सकारात्मक है इसलिए इसे घर में लगाने से लोगों का मन हमेशा सकारात्मक रहता है

एरेका पाम यह पौधा परिवार में प्रेम बढ़ाने के लिए बहुत शुभ माना जाता है यह मन को शांति, पॉजिटिव वाइब्स, घर में भाग्य, खुशी, सकारात्मक ऊर्जा और आकर्षण लाता है