Vastu Tips

वास्तु के अनुसार किस दिशा में बनवाएं किचन, जानें खास नियम 

By-  Yogita Tyagi

March 28, 2024

दशकों पहले की स्थिति देखकर लगता है कि रसोई में वर्तमान में बहुत कुछ बदल गया है किसी जमाने में घर की रसोई में लगभग 24 घंटे अग्नि प्रज्वलित रहती थी

उस समय मैच बाॅक्स प्रचलन में नहीं आया था इसलिए अग्नि को हर समय जागृत रखना जरूरी भी था लेकिन आधुनिक युग में काफी परिवर्तन आ गया है

अब महिलाओं को बहुत ही कम समय रसोई में व्यतीत करना होता है क्योंकि काफी भोजन इस प्रकार से आ गया है कि उसको तैयार करने में बहुत कम समय लगता है

रसोई घर को दक्षिण पूर्व में अर्थात अग्नि कोण में बनाया जाना चाहिए लेकिन यदि ऐसा करना संभव नहीं हो तो दक्षिण दिशा में कहीं भी रसोई बना सकते हैं

जब अग्नि कोण के अलावा रसोई बनाना हो तो केवल गैस चूल्हे को ही काम में लेना चाहिए

गैस चूल्हे की स्थिति में दक्षिण दिशा में कहीं भी रसोई बना सकते हैं लेकिन गैस चूल्हे के नीचे गहरे लाल रंग की चटाई रखें या गहरा लाल आयल पेन्ट कर दें

गैस चूल्हे को रसोई कक्ष के अग्नि कोण में रखें और ध्यान रहे कि खाना बनाते समय चेहरा उत्तर या पूर्व दिशा में रहे

रसोईघर को कभी भी ईशान कोण में नहीं होना चाहिए यदि ऐसा होगा तो धन सम्बन्धित परेशानी हमेशा बनी रहती है

रसोईघर में पूजा स्थान और पित्तरों का स्थान भी नहीं होना चाहिए रसोईघर का द्वार उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए

रसोई घर के ऊपर सीढ़ियां न हों यदि किचन अग्नि कोण में है तो उसके ठीक ऊपर पानी की टंकी न हो किचन से सट कर बाथरूम या टायलेट नहीं होना चाहिए