Lifestyle

क्या आप Love Marriage के फायदों को जानते हैं ?

By Pratibha

 March,4,2024

चाहत ज्यादातर लोग यही चाहते हैं कि वे जिससे प्यार करें वही उम्र भर के लिए उनका जीवन साथी बने

विवाह अपने ही प्रेमी या प्रेमिका से विवाह करना लव मैरिज कहा जाता है आइए लव मैरिज के कुछ फायदे के बारें में जानते हैं 

मनपसंद जीवनसाथी लव मैरिज करने पर आपको यह पछतावा नहीं रहता कि आपका जीवन साथी आपके जैसा नहीं है आप अपने मनपसंद व्यक्ति के साथ शादी करते हैं

आपसी समझ लव मैरिज करने पर आप पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं। ऐसे में एक-दूसरे के प्रति पति-पत्नी की अंडरस्टैंडिंग कमाल की हो सकती है

सुखी जीवन आपने लव मैरिज करके उसी व्यक्ति को अपना हमसफर बनाया है, जिसे आप अच्छे से जानते हैं। ऐसे में बहुत संभव है कि आपका वैवाहिक जीवन खुशनुमा होगा

रोमांस विशेषज्ञों का कहना है कि लव मैरिज से जो रिश्ते बनते हैं उनमें प्यार और रोमांस ज्यादा देखा जाता है

बना रहता आकर्षण लव मैरिज में आप अपने पार्टनर को पहले से ही बेहतर तरीके से जानते हैं। कहते हैं कि जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं उससे आकर्षण कभी खत्म नहीं होता है। वह हमेशा बेहतर दिखाई देता है

करियर के बारे में सोच लव मैरिज का एक फायदा यह है कि आपका पार्टनर आपके करियर के बारे में भी सोचेगा। अगर आपकी पढ़ाई अधूरी रह गई है तो वह उसमें भी मदद कर सकता है

फैमली प्लानिंग लव मैरिज करने पर चूंकि पति-पत्नी का रिश्ता गहरा और प्रेम भरा रहता है, ऐसे में फैमली प्लानिंग में आपसी समझ बनाने में लड़ाई- झगड़े नहीं होते हैं