Social

शेर और बब्बर शेर के बीच अंतर जानते हैं आप?

By Ritika

April 28, 2024

शेर व बब्बर शेर दोनों का मतलब ही सिंह होता है, ये दोनों शब्द फारसी भाषा के है

शेर, बब्बर शेरों के मुतबिक ज्यादा लंबे, भारी और ताकतवर होते हैं

बब्बर शेर वह होते हैं जिनके सिर पर बाल होते हैं और पीले-काले पट्टे होते हैं

वहीं शेर बिना बाल वाला होता है जिसे हम बाघ भी कहते हैं

शेर झुंड में रहते हैं और मिलकर शिकार करते हैं और इस झुंड की मालकिन शेरनी होती है

शेरों के झुंड में एक से दो नर और बाकी 10-15 शेरनियां व बच्चे होते हैं बता दें, शेर बासी मीट नहीं खाते है

शेर पानी बहुत कम पीते है और खून पीकर रह लेते हैं