Health

Weight Loss के लिए खाएं ये लाइट स्नैक्स

By Ritika

March 27, 2024

दही में एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर बेरीज जैसे रेस्पबेरीज, ब्लूबेरीज या स्ट्रॉबेरीज डालकर खाने पर वजन कम किया जा सकता है

आप शकरकंदी को भूनकर स्नैक्स की तरह खा सकते है, इससे आपको बार-बार भूख नहीं लगेगी

बादाम, अखरोट और काजू ऐसे सूखे मेवे हैं जिनसे हेल्दी फैट्स और प्रोटीन होता है, इन्हें स्नैक्स के रूप में खाने पर वजन कम किया जा सकता है

हार्ड बॉइल्ड अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं और स्नैक्स के अच्छे ऑप्शन हैं, अंडों से शरीर में ऊर्जा भी बनी रहती है

फल फाइबर से भरपूर होते हैं और वजन घटाने में असर दिखात है, इसलिए फल का सेवन जरूर करें