Viral

1500 रुपये देकर पेड़ को लगाएं गले!

By Ritika

April 18, 2024

हरियाली हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को थोड़ा समय निकालकर ऐसी जगह पर बैठना चाहिए, जहां उनका दिमाग शांत हो सके

अब इसी को देखते हुए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक कंपनी ने फॉरेस्ट बाथिंग की जरूरत पूरी करने के लिए एक इवेंट चलाया है

ये इवेंट बेंगलुरु के कब्बन पार्क में होगा, इसमें लोगों को अच्छे वातावरण के साथ साथ तनाव कम करने पर जोड़ दिया जाएगा फॉरेस्ट बाथिंग एक्सपीरियंस की टिकट 1500 रुपये है

ऑनलाइन यूजर्स ने भी इस कार्यक्रम का टिकट लेने की इच्छा जताई, लेकिन इसकी सिर्फ एक ही सीट थी और वो भी बिक चुकी है

एक्स पर @AJayAWhy द्वारा शेयर स्क्रीनशॉट के अनुसार, ये इवेंट 28 अप्रैल को होगा, फिलहाल यूजर्स अब इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

बता दें, फॉरेस्ट बाथिंग कांसेप्ट एक जापानी परंपरा है, जिसे शिनरीन योकू कहा जाता है, ये प्रकृति के बीच आराम पाने का एक खूबसूरत तरीका है