Business

TITAN कंपनी बिना सोना खरीदे कैसे बेचती है ज्वेलरी?

By Aastha Paswan

Mar, 28, 2024

टाइटन सोने की ज्वैलरी बेचने में अग्रणी कंपनी है.

टाइटन अपने तनिष्क ब्रांड के तहत ज्वैलरी की बिक्री करती है

सितंबर 2022 तक तनिष्क के 488 ज्वैलरी स्टोर थे.

कंपनी ज्यादातर सोना खरीदने के बजाय लीज पर लेती है.

कंपनी हर दिन के सोने के भाव के अनुसार ज्वैलरी की बिक्री करती है.

यानी गोल्ड ज्वैलरी की कीमतें बाजार रेट के अनुसार बदलती हैं

इससे कंपनी को कीमतों में उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं रहती.

तनिष्क ब्रांड की कमाई में 88% हिस्सेदारी प्रीमियम आभूषणों की है

टाइटन ब्रांड की घड़ियां और चश्मे भी काफी पॉपुलर हैं.