Business

जानें LIC में लगाया पैसा कहां जाता है?

By Aastha Paswan

April, 19, 2024

Source: Google Images

एलआईसी (LIC) का नाम शहर से लेकर गांव तक सबको पता होता है.

LIC यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन अपने इंश्योरेंस प्लान के लिए लोकप्रिय है.

लेकिन क्या आप जानते हैं एलआईसी ग्राहक से मिले पैसों का क्या करती है?

आइए समझते हैं कि LIC में जमा किया हुआ पैसा कहां जाता है?

कंपनी कुल निवेशित रकम का 67 फीसदी बांड्स में लगाती है.

करीब 4.7 लाख करोड़ रुपए इक्विटी शेयर्स में निवेश की गई है.

1 लाख करोड़ अलग-अलग इन्वेस्टमेंट प्रॉपर्टीज में लगाए गए हैं.

बाकी की रकम म्युचुअल फंड्स, सब्सिडियरीज और डेट सिक्योरिटीज में निवेश किया गया है.