Viral

Chaitra Navratri में इस काम को करने से मां दुर्गा होगी प्रसन्न

By- Khushboo Sharma

April 10, 2024

विशेष महत्व चैत्र महीने में होने वाली नवरात्रि का विशेष महत्व हमारे शास्त्रों में बताया गया है। यह पर्व देवी दुर्गा को समर्पित है

नौ स्वरूप इस दौरान दुर्गा माता के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। सनातन धर्म में मां दुर्गा को आदिशक्ति का रूप माना गया है

शुरुआत इस साल चैत्र नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। ऐसे में इस दौरान कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है

साफ-सफाई नवरात्रि शुरू होने से पहले अपने घर की अच्छी तरह से साफ-सफाई कर लें। कहते हैं स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है

बाद में इसलिए सफाई नवरात्रि लगने से पहले करें। नवरात्रि लगने के बाद साफ-सफाई नहीं करें

बाल-नाखून नहीं काटें नवरात्रि में इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने बाल नहीं कटवाएं और नाखून भी नहीं कांटे। नवरात्रि में बाल काटना और नाखून कटाने की मनाही रहती है

पूजा सामग्री पूजा के लिए जरूरी सभी आवश्यक सामग्री को नवरात्रि लगने से पहले खरीदकर रख लें। ऐसा नहीं हो कि नवरात्रि लगने के बाद आप पूजा की सामग्री खरीदें

दान करें नवरात्रि में बहुत से लोग 9 दिनों का व्रत भी करते हैं। साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि जरूरतमंद और गरीबों को कपड़े का दान करें

बनी रहेगी कृपा चैत्र नवरात्रि में नियमों को अपनाने से मां दुर्गा की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी

Disclaimer: यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें