Travel

Jaipur में जरूर घूमें ये जगहें

By Ritika

March 28, 2024

पिंक सिटी जयपुर राजस्थान का एक ऐसा शहर है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति, वीरतापूर्ण इतिहास और शानदार वास्तुकला के लिए जाना जाता है 

ऐसे में अगर आप अपनी फैमिली या फिर फ्रेंड के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जरूर घूम कर आएं

हवा महल यह एक पांच मंजिला महल है, जो अपनी नक्काशीदार खिड़कियों के लिे जाना जाता है

सिटी पैलेस यह एक विशाल महल परिसर है, जो राजस्थानी वास्तुकला का अद्भुत नमूना है

आमेर किला यह जयपुर के बाहरी इलाके में स्थित एक पहाड़ी किला है, ये शीशे की दीवारों और छत के लिए जाना जाता है

नाहरगढ़ किला यह जयपुर शहर के पश्चिम में स्थित एक पहाड़ी पर बना हुआ किला है, यहां से जयपुर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है

सिसोदिया रानी का बाग यह बाग चारदीवारी से घिरा हुआ है, इसमें कई फव्वारे, कुंड और मंडप हैं, मुगल वास्तुकला को देख सकते हैं