Lifestyle

रिलेशनशिप में ये होती हैं Micro Cheating

By Ritika

March 30, 3034

कई बार हमा रिलेशनशिप में कुछ ऐसा कर देते हैं कि वो चीटिंग की गिनती में आ जाती है।

रिलेशनशिप में इन छोटी हरकतों को माइक्र चीटिंग कहते हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं

अगर आप या आपका पार्टनर एक दूसरे के अलावा किसी और से इमोशनल कनेक्शन रखते हैं तो भी ये माइक्रो चीटिंग है

पार्टनर अगर मैसेज डिलीट करते हैं या सीक्रेट बिहेवियर रखते हैं तो ये माइक्रो चीटिंग होती है

अगर आप या आपका पार्टनर एक दूसरे के अलावा किसी अन्य इंसान से फ्लर्ट करना भी चीटिंग है

सोशल मीडिया पर दूसरे व्यक्ति की पोस्ट पर बहुत ज्यादा लाइक्स करना, कमेंट करना या छुपकर मैसेज करना भी चीटिंग है

अपने पार्टनर की किसी दूसरे के साथ कम्पेयर करना, बिना पार्टनर को बताए किसी और से मिलना और अपने पार्टनर के अलावा किसी और से इंटिमेट बातें करना भी माइक्रो चीटिंग है