Viral

Penguin के जुड़े कुछ Interesting Facts 

By Ritika

Feb 28, 2024

पेंगुइन ठंडे इलाकों जैसे अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, चिली, पेरू, गैलापागोस द्वीप समूह पर रहते हैं, आइए इनसे जुड़ी कुछ खास बातें बातें आपको बताते हैं 

पेंगुइन पक्षी होते हैं, लेकिन इनके पास पंख की जगह पर फ्लिपर्स होते हैं जिनकी मदद से ये पानी में तैर सकते हैं

पेंगुइन समुद्र का पानी भी पी सकते हैं, इनके गले में ऐसी ग्रंथियां होती हैं जो पानी में नमक को फिल्टर करती है

पेंगुइन की सेक्स लाइफ पर भी रिसर्च की गई तो सामने आया कि कुछ पेंगुइन गे भी होते हैं

पेंगुइन ऐसे पक्षी हैं जो गोताखोरी करने में एक्सपर्ट होते हैं और एक बड़ा पेंगुइन एक गोते में 30 मछलियां पकड़ सकता है

धरती के Southern Hemisphere में पेंगुइन की करीब 17 प्रजातियां पाई जाती हैं