Social

कभी पेड़ पर नहीं पकता ये फल

By Ritika

April 23, 2024

प्रत्येक फल पेड़ पर उगते व पकते हैं, फलों को लेकर ये धारणा आम है लेकिन क्या आप जानते है कि एक फल ऐसा भी है, जो पेड़ से उतारकर ही पकाया जाता है?

Freepik

ये सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन ऐसा एक फल है और इसका नाम कीवी है 

Google images

कीवी ऐसा फल है जो पेड़ पर कभी नहीं उगता है, इसे पेड़ से तोड़ने के बाद ही पकाया जाता है

Google images

इनको पकाने के लिए खास तरीके से स्टोर किया जाता है, आइए जानते हैं कीवी पेड़ पर क्यों नहीं उगता है

Google images

इसका कारण है कि कीवी फल क्लाइमेक्टेरिक नहीं होते हैं, जिस वजह से वह पेड़ से तोड़े जाने के बाद ही पकते हैं, अगर इन्हें पेड़ पर छोड़ दिया जाए, तो यह कठोर और कड़वे रह जाएंगे

Google images

कीवी फल विटामिन C,E और K का एक अच्छा स्त्रोत है, इनमें पोटैशियम, मैग्नीशियम और फाइबर भी प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है

Google images