Viral

कमर दर्द में राहत देता है ये योगसन

By Ritika

March 04, 2024

8-9 घंटे की सिटिंग जॉब, लगातार काम, खराब पोस्चर में सोना आदि कमर दर्द की वजह बन सकती है

मासपेशियों के दर्द से राहत के लिए योग फायदेमंद रहता है, ऐसे में आज हम आपको एक योगासन बताने वाले हैं जिसे रोजाना करने से कमर के दर्द में राहत मिल सकती है

रोजाना कुछ मिनट मकारासन करने से आपकी पीठ और कमर दर्द में कुछ आराम मिलेगा

इस आसन को करने के लिए पेट के बल लेट जाएं और सिर व कंधों को ऊपर उठाएं, अब हाथों को मोड़ते हुए कोहनी को पास में लाएं, ढुड्डी को हथेलियों पर टिकाएं

मकारासन से मांसपेशियों की जकड़न से राहत मिलने के अलावा साइटिकास जैसी परेशानियों से भी आराम मिलता है

इस आसन से फेफड़ों की स्ट्रेंथ बढ़ती है, मेंटल स्ट्रेस कम होता है, गर्दन, कंधे के दर्द में राहत के अलावा ये कब्ज में भी फायदेमंद है

सिटिंग जॉब है तो बीच-बीच में छोटा ब्रेक लेते रहे, कुछ देर वॉ पर जाएं, इसके अलावा अपने खानपानी की शैली का भी ध्यान रखें