Viral

इस्तेमाल किया गया नींबू इन चीजों में आएगा काम

By Ritika

March 02, 2024

नींबू का इस्तेमाल करने के बाद अगर आप उसे फेंक देते हैं तो बता दें कि आप निचोड़े गए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं

अगर आपको गार्डनिंग पसंद है तो नींब के छिलके को पानी में उबालें, बस ध्यान दें कि छिलके का रंग पानी में न आएं, इसके बाद उसे पौदे पर स्प्रे करें

नींबू के छिलके का यूज नेचुरल क्लीनर के तौर पर भी किया जा सकता है, इसके दाग और स्मेल को हटाने के लिए उसे जगह पर रगड़ें

नींबू के छिलकों से आप एयर फ्रेशनर के तौर पर उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए आप नींबू के छिलकों को दालचीनी और लौंग के साथ पानी में उबालें

जले बर्तन के दाग साफ करने के लिए आप नींबू के छिलकों को पानी में डालकर उबालें और उसी पानी में बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाएं, बर्तन चमक जाएंगे

नींबू के छिलके पीसकर बारीक पाउडर बनाएं और इसे शहद या दही के साथ मिलाएं और इसे एक्सफोलिएटिंग स्क्रब की तरह यूज करें