Lifestyle

घर पर करना है Pedicure? फॉलो करें ये Tips

By Ritika

April 18, 2024

सबसे पहले एक टब में गुनगुना पानी लें, उसमें एक पाउच शैंपू मिला लें, इसके बाद कंडीशनर, एक लेमन जूस और कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में मिला दें 

Source- Google Images

इसके बाद अपने पैर को टब में भिगोकर रख दें और 10 मिनट बाद बाहर निकाल लें

Source- Google Images

फिर एक कटोरी में एक चम्मच स्क्रब, फिर एक चम्मच चीनी, नारियल तेल और एक नींबू का रस मिला लें, अब इस पेस्ट को पैर पर नींबू के छिलके के सहारे लगा लें

Source- Google Images

इसके बाद आप डेड स्किन को ब्रश की मदद से निकाल लें, फिर अपने नाखूनों पर टूथपेस्ट लगाकर ब्रश की मदद से साफ कर लें

Source- Google Images

इसके बाद आप पैक तैयार करें, इसके लिए आपको बाउल में 01 चम्मच चावल का आटा, 01 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिला लें

Source- Google Images

फिर एक पैक को आपको पूरे पैर पर 15 मिनट के लिए लगाना है और फिर साफ पानी से धो लेना है, ऐसे आपका घर पर पेडी क्योर पूरा हो गया

Source- Google Images