Social

कब रखी गई थी दिल्ली के लाल किला की नींव?

By Ritika

April 29, 2024

लाल बलुआ पत्थर से बने लाल किले को साल 2007 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में चयन किया गया था

इसके अंदर शानदार गुंबदों, मेहराबों और जालीदार छज्जों से सजी यह इमारत, बेहतरीन स्थापत्य कला और बेमिसाल कारीगरी का नमूना है

इस खूबसूरत इमारत की नींव 29 अप्रैल 1639 के दिन रखी गई थी, और इसका निर्माण 1948 में जाकर पूरा हुआ था, आज इस इमारत को 385 साल पूरे हो गए है

लाल किले का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने करवाया था, इसमें दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, मोती मस्जिद, नहर-ए-बहिश्त, रंग महल, शीश महल और हुमायूं मकबरा जैसी कई सुंदर संरचानाएं हैं

लाल किला 200 वर्षों से अधिक समय तक मुगल शासन का प्रतीक रहा है, वहीं इस किले ने भारत की कई महत्वपूर्ण घटनाओं को देखा है, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम व 1857 का विद्रोह