Social

बिना हल्दी बनती है कौनसी सब्जी?

By Ritika

April 25, 2024

हल्दी एक प्रमुख मसाला है, जिसे प्रत्येक सब्जी में डाला जाता है क्योंकि इसके बिना सब्जी में रंग ही नहीं आता है

Source- Google Images

लेकिन कुछ सब्जियों में हल्दी का इस्तेमाल करने से उनका स्वाद या रंग या दोनों ही प्रभावित हो सकते हैं

बैंगन, शिमला मिर्च और आलू जैसी सब्जियों में हल्दी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे रंग बिल्कुल सही नहीं होता है

हल्दी का यूज करने से इन सब्जियों का रंग अच्छा नहीं आता और स्वाद में भी कड़वाहट आ सकती है

सफेद ग्रेवी वाली सब्जियों में और मलाई वाली सब्जियों में हल्दी का यूज करने की जरूरत नहीं पड़ती है

जो सब्जियां केवल नमक और पिसी हुई काली मिर्च से बनती है वह भी बिना हल्दी के इस्तेमाल के बन सकती है

बैंगन के भरते में हल्दी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे सब्जी रंग अच्छा नहीं लगता