Viral

क्यों लोग नदी में फेकते हैं सिक्के?

By Ritika

Feb 26, 2024

आपने कई लोगों को नदी में सिक्का डालते वक्त मनोकामना मांगते हुए देखा होगा

ये परंपरा काफी पुरानी है, दरअसल पहले के सिक्के तांबे के होते थे और तांबे के बर्तन पानी को शुद्ध करने का काम करते हैं

यही सोचकर लोग पानी की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए तांबे के सिक्क डालते थे

और आज के समय में लोग स्टेनलेस स्टील के सिक्के पानी में डाल रहे हैं

कहा जाए तो ये परंपरा पुरानी ही है लेकिन अब नदियों में सिक्के फेंकने के कारणों को मनोकामना का रूप दिया जा चुका है