लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण से जुड़ी बेहद अहम बातें ! - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण से जुड़ी बेहद अहम बातें !

छठे चरण में जिन 59 संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है वह BJP के लिए महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि 2014 में हुए चुनाव में पार्टी ने इनमें से 45 सीटें जीती थी।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है और चुनाव आयोग के हवाले से इससे जुड़ी प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-

1. सात राज्यों में 59 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
2. 10.17 करोड़ से अधिक मतदाता 979 उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे ।
3. मतदान के सुचारू संचालन के लिए 1.13 लाख से अधित मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
4. पिछले पांच चरणों में 543 सीटों में से 424 सीटों पर मतदान हो चुका है।
5. प्रतिशत के अनुसार पिछले पांच चरणों में कुल 78 प्रतिशत सीटों पर मतदान हो चुका है।

lok sabha polls

छठे चरण में जिन 59 संसदीय क्षेत्रों में मतदान कराया जा रहा है वह केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि 2014 में हुए आम चुनाव में पार्टी ने इनमें से 45 सीटें जीती थी । भाजपा के अलावा आठ सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने, दो सीटों पर कांग्रेस ने जबकि एक-एक सीट पर सपा और लोजपा ने जीत दर्ज की थी।

 छठे चरण में ये दिग्गज है मैदान में

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जो प्रमुख नेता चुनाव लड़ रहे हैं उनमें दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, आप की अतिशी और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शामिल हैं । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल संसदीय क्षेत्र में रोचक मुकाबला है जहां कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और भाजपा की तरफ से प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनावी मैदान में हैं । राज्य के गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया जबकि मुरैना से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव मैदान में हैं।

उत्तर प्रदेश में भाजपा का मुकाबला सपा-बसपा-रालोद गठबंधन और कांग्रेस से है। प्रदेश की जिन 14 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है उनमें पिछले आम चुनाव में भाजपा ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी। केवल आजमगढ़ सीट ऐसी थी जहां से सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने जीत हासिल की थी। हालांकि फूलपुर और गोरखपुर संसदीय क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था । इन सीटों पर भाजपा विरोधी गठबंधन की जीत हुई थी।

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में 14 सीटें हैं काफी अहम !

गोरखपुर सीट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ विजयी हुए थे। इस संसदीय क्षेत्र पर 1998 से 2017 तक उनका कब्जा रहा। बाद में वह प्रदेश के मुख्यमंत्री नियुक्त किये गए थे जिससे यहां उपचुनाव कराना पड़ा था। फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव जीता था जिन्हें राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाया गया था और यहां भी उप चुनाव करना पड़ा था। आजमगढ़ से इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं उनके मुकाबले भाजपा उम्मीदवार एवं भोजपुरी फिल्म के अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ चुनाव मैदान में हैं।

Akhilesh

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अलावा कांग्रेस, वाम मोर्चा और भाजपा के बीच चुनावी मुकाबला है। हरियाणा में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 223 प्रत्याशी मैदान में हैं। रोहतक जिले से कांग्रेस विधायक हुड्डा प्रदेश के सोनीपत संसदीय क्षेत्र से अपना भाग्य आजमा रहे हैं। रोहतक से हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं।

बिहार के 127 उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह समेत चार सांसद चुनाव मैदान में हैं । इस तरह 543 सदस्यीय लोकसभा की 474 सीटों के लिए रविवार को मतदान संपन्न हो जाएगा। बाकी सीटों के लिए अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।