इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने सबसे तेज शतक जड़ा मजह 25 गेंदों पर, एक ओवर में लगाए 6 छक्के - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने सबसे तेज शतक जड़ा मजह 25 गेंदों पर, एक ओवर में लगाए 6 छक्के

टी20 क्रिकेट के बाद अब टी10 क्रिकेट फॉर्मेट भी खेला जाने लगा है। टी10 क्रिकेट से हाल ही में एक बहुत रोमांचकारी खबर सामने आई है।

टी20 क्रिकेट के बाद अब टी10 क्रिकेट फॉर्मेट भी खेला जाने लगा है। टी10 क्रिकेट से हाल ही में एक बहुत रोमांचकारी खबर सामने आई है। बता दें कि इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के बल्लेबाज विल जैक्स ने टी10 में शानदार क्रिकेट खेल कर अपने नाम एक नया क्रीतिमान स्थापित कर दिया है।

75 t10 5

टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट दुबई में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में लंकाशायर के खिलाफ मैच में विल जैक्स ने 25 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया है।

Screenshot 3 13

25 गेंदों में विल जैैक्स ने लगाया तूफानी शतक

विल जैक्स ने अपनी शानदार पारी खेलते हुए मैदान की चारों और शॉट खेले हैं। अपनी पारी के दौरान विल जैक्स ने स्टीफन पैरी के एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े हैं। जैक्स ने जिस ओवर में 6 छक्के लगाए उस ओवर में वह 62 पर खेल रहे थे लेकिन ओवर के अंत तक वह 98 के स्कोर पर पहुंच गए थे।

Screenshot 88 1

विल जैक्स ने अपनी पारी के 9वें ओवर में सिर्फ 25 गेंदों पर शतक जड़ दिया। अपनी पारी में जैक्स ने महज 30 गेंदों में 105 रनों की शानदार पारी खेली और स्टेडियम में मौजूदा क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया।

मैच जीता 95 रनों से

विल जैक्स की धुआंधार पारी की बदौलत उनकी टीम सरे ने 10 ओवरों में 176/3 का स्कोर खड़ा करके नया रिकॉर्ड बना दिया। लंकाशायर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेबस ही दिखाई दी।

Screenshot 87

177 रनों के जवाब में लंकाशायर की टीम ने 9.3 ओवर में सिर्फ 81 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद सरे टीम ने यह मैच 95 रनों के बड़े अंतराल से जीत लिया।

 

6 गेंदों पर 6 छक्कों के क्रीतिमान को स्थापित करने के बाद विल जैक्स ने कहा, पहली गेंद से मैं अपने शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था। कुछ ओवरों के बाद मेरी मंशा प्रत्येक गेंद पर छक्का लगाने की थी और पहले 4 छक्के लगाने के बाद मुझे लगा कि मैं 6 छक्के लगा सकता हूं। मैंने पहले ये कभी नहीं किया था, इस तरह की खास उपलब्धि को हासिल करने काफी खुशी हो रही हैं।

Screenshot 2 14

पीसीबी ने बीसीसीआई को मुकदमा हारने के बाद भुगतान में दिए 16 लाख डॉलर,जानिए पूरा माजरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।