बापू के ‘अपमान’ के विरोध में दिल्ली कांग्रेस ने धरना दिया - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

बापू के ‘अपमान’ के विरोध में दिल्ली कांग्रेस ने धरना दिया

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दक्षिणपंथी संगठन की नेता द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर एयरगन से गोली चलाने की घटना के विरोध में सोमवार को धरना दिया। पार्टी नेताओं ने राजघाट पर धरना दिया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महात्मा गांधी की हत्या करने वालों के वंशजों ने एक बार फिर दुनिया के सामने भारत को शर्मसार किया है।

बापू का अपमान करने वाली इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है।’’ धरने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तीनों कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, देवेंद्र यादव और हारून युसूफ तथा कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पी सी चाको भी शामिल हुए।

महात्मा गांधी के अपमान के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन 

जयपुर : हाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान की घटनाओं के सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसके विरोध में सोमवार को यहां प्रदर्शन किया। गांधी सर्किल पर हुए धरने में प्रदेश के मंत्री बी डी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदय लाल आंजना, शाले मोहम्मद व रमेश मीणा भी शामिल हुए। प्रदेश कांग्रेस समिति की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी का अपमान किया जो स्वीकार्य नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के निर्देश पर देश भर में इस तरह के धरने दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।