IND Vs ENG : सरफ़राज़ की बात को रोहित ने किया अनसुना, बाद में हुआ पछतावा

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

IND vs ENG : सरफ़राज़ की बात को रोहित ने किया अनसुना, बाद में हुआ पछतावा

रोहित शर्मा का DRS के मामले में रिकॉर्ड बहुत अच्छा है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में भारतीय कप्तान से चूक हो गई। हालांकि सरफराज खान ने पूरा जोर लगाकर कप्तान को मनाने की कोशिश की लेकिन रोहित नहीं माने। अगर रोहित मान जाते तो, भारत को एक ही ओवर में दूसरा विकेट मिल जाता।

HIGHLIGHTS

  • भारत ने पहले दिन इंग्लैंड को किया नेस्तनाबूद
  • चाय तक इंग्लैंड 194/8
  • कुलदीप यादव ने झटके पांच विकेट 
  • IND vs ENG Test में भारत की पकड़ मजबूत

377250
लंच से पहले आखिरी ओवर में कुलदीप यादव ने ओली पोप को स्टंप आउट किया था। पोप के आउट होते ही पहले दिन लंच का फैसला किया था. अभी ओवर की तीन ही गेंद हुई थी। लंच के बाद दूसरी गेंद पर कुलदीप ने यानी ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत के पास एक और मौका आया था। लेकिन इस मौके को भुनाने के बाद भी भारतीय टीम को इसका फायदा नहीं पहुंचा। 26वें ओवर की पांचवीं गेंद फ्लाइटेड थी. यह गेंद लेग स्टंप की ओर जा रही थी। क्राउली ने उसे ग्लांस करना चाहा लेकिन वह मिस कर गए। गेंद किसी चीज से टकराई. जुरेल उसे लपक नहीं पाए। और गेंद उनके दस्तानों से लगकर हवा में गई। यहां सरफराज ने फुर्ती दिखाई और अपनी दाईं ओर छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लिया। गेंद को कैच करते ही सरफराज उत्साहित हो गए. उन्होंने जोरदार अपील की।

लगा है, लगा है, लगा है…

सरफराज ने गेंद को कैच करते ही अंपायर की ओर दौड़कर अपील की और कप्तान रोहित शर्मा को भरोसा दिलाना चाहा कि गेंद क्राउली के बल्ले से लगी है। उन्होंने पूरी प्रक्रिया रोहित को समझाई। सरफराज को कुछ शुभमन गिल का भी साथ मिला. लेकिन रोहित ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल से पूछा और वह ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आए और आखिर रोहित ने रीव्यू नहीं लिया और यहीं…रोहित गलती कर गए. अल्ट्रा एज में साफ हुआ कि गेंद वाकई क्राउली के बल्ले से लगी थी. सरफराज ने बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले देखा और फिर हंसते हुए अपना सिर हिलाया। रोहित भी सरफराज को देखकर मुस्कुराकर रह गए। सरफराज और गिल रीव्यू लेने लेना चाहते थे। जुरेल निराश दिख रहे थे। हालांकि उनकी कोई गलती नहीं थी। बल्लेबाज उनके आगे था और शायद इस वजह से वह गेंद को देख नहीं पाए और इस वजह वह आश्वस्त नहीं थे। ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट के ज़रिए भारत के लिए डेब्यू किया था। जुरेल ने डेब्यू मुकाबले से ही अपनी प्रतिभा का शानदार मुज़ाहिरा पेश किया है, फिर चाहें वो बैटिंग हो या विकेटकीपिंग, करियर के पहले मुकाबले में उन्होंने 46 रन बनाए और दूसरे मैच में 90 और 39* रनों की अहम और मैच जिताऊ पारियां खेलीं। लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी कीपिंग से भी सभी का ध्यान खींचा। कुछ लोगों ने तो उन्हें अगला धोनी तक कहा। अब जुरेल ने अपनी स्टंपिंग से खुद बता दिया कि क्यों उन्हें अगला धोनी कहा जा रहा है।

377254

जुरेल ने की दमदार स्टंपिंग

जुरेल ने इंग्लैंड के ओली पोप की स्टंपिंग कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे पोप को जुरेल ने अच्छी तरह भांप लिया कि वह कब और किस तरह की गेंद पर आगे निकल रहे हैं। बॉलिंग कर रहे कुलदीप यादव के साथ जुरेल ने चाल चल पोप को पवेलियन भेजने में अहम योगदान दिया। जुरेल ने कुलदीप यादव को पहले ही इशारा कर दिया कि इस गेंद पर पोप क्रीज़ के बाहर निकलेंगे और ऐसा ही हुआ। पोप बाहर निकले और उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद मिस कर दी। पोप जैसे ही क्रीज़ के बाहर निकले, वैसे ही ध्रुव जुरेल ने पलक झपकते ही स्टंपिंग कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। पोप क्रीज़ के काफी बाहर निकल गए थे, जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने उन्हें वापस लौटने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। ध्रुव की स्टंपिंग ने फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। जुरेल ने भी बता दिया कि क्यों आखिर लोग उन्हें अगला धोनी कह रहे हैं। जुरेल ने कीपिंग में पहली बार ऐसा करनामा नहीं किया है, बल्कि वो सीरीज़ में पहले भी अपनी शानदार कीपिंग से इंग्लिश बैटर्स को चकमा दे चुके हैं।

IND vs ENG Test में भारत की पकड़ मजबूत 

पहली पारी में इंग्लैंड की टीम केवल 218 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके जबकि 4 विकेट रविचंद्रन आश्विन को प्राप्त हुए वहीं 1 विकेट रवीन्द्र जडेजा को मिला। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई ख़ास सहयोग नहीं मिल पाया। भारत इस IND vs ENG Test सीरीज में 3-1 से आगे चल रहा है जबकि पांचवा टेस्ट में भी भारत की पकड़ काफी मजबूत चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − fourteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।