खगड़िया से लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर में RJD में हुए शामिल

खगड़िया से लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर में RJD में हुए शामिल

Tejashwi yadav

Bihar: लोकसभा चुनाव का पहला चरण समाप्त हो गया है लेकिन नेताओं का दल बदल का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में आज बिहार में लोजपा से बड़ा दलबदल हुआ।

Highlights:

  • खगड़िया लोकसभा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर हुए राजद में शामिल
  • प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में ग्रहण की राजद की सदस्यता
  • कैसर बोले- ‘चाचा भतीजे की लड़ाई में मेरा बलिदान किया गया’

लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव,प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह,की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया। तेजस्वी यादव पार्टी का प्रतीक चिन्ह का गमछा एवं माला पहनाकर तथा सदस्यता रसीद देकर राजद की सदस्यता ग्रहण करायी।

लड़ाई चाचा भतीजे की थी लेकिन मुझे शिकार बनाया गया – महबूब अली कैसर

RJD में शामिल होने के मौके पर खगडि़या के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी से लोजपा में अपने कर्तव्यों को निभाया है और मुझे आज तक समझ में नहीं आया की पार्टी ने मेरा टिकट क्यों काटा ?

लड़ाई चाचा-भतीजे में थी लेकिन शिकार हम बनें और मुझे गद्दार कहा गया जो मेरे लिए तकलीफदेह बात थी जबकि मैंने नहीं बल्कि चिराग ने एनडीए के साथ गद्दारी की और नीतीश जी के खिलाफ क्या-क्या नहीं बोला यह सबको पता है।

गंगा- जमुनी तहजीब को मिलेगी मजबूती- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव आगे कहा कि चौधरी महबूब अली कैसर ने जो निर्णय लिया है। उनका स्वागत योग्य कदम है और इससे गंगा-जमुनी संस्कृति को मजबूती मिलेगी। साथ ही लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी। आज देश में दो विचार धारा की लड़ाई है। एक तरफ संविधान बचाने वाले लोग खड़े हैं वहीं दूसरी ओर संविधान को कहीं न कहीं कमजोर करने के लिए अपने राजनीतिक हित में जो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं उसको करारा संदेश आज के मिलन समारोह से मिलेगा। साथ ही इनके इस निर्णय से राज्य और देश में एक मजबूत मैसेज गया है।

जनता के हित से भाजपा को कोई सरोकार नहीं- तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने भाजपा और नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने जो जुमलों का पहाड़ और बरसात की थी। उसे पहले चरण के चुनाव में ही वोट के माध्यम से बहा दिया है। लोग ज्वलंत मुद्दों को तरजीह दे रहे लेकिन भाजपा साम्प्र्दायिकता के साथ बढ़ रही है। इस बार लोगों के ज्वलंत सवाल और जनता के हित की बात हो रही है लेकिन भाजपा और एनडीए को इससे कोई मतलब नहीं है। भाजपा के घोषणा पत्र में बिहार के हितों या बिहार के सवालों पर कोई बात नहीं की गई है। हम पार्टी के नीतियों और लालू जी के सामाजिक न्याय और तेजस्वी जी के आर्थिक न्याय को मजबूती प्रदान करेंगे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।