Alia Bhatt नहीं कर सकती भारत में ये काम, कहा 'हमारे लिए कॉम्प्लिकेटेड है' - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Alia Bhatt नहीं कर सकती भारत में ये काम, कहा ‘हमारे लिए कॉम्प्लिकेटेड है’

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस वक़्त देश की सबसे बड़ी और सफल एक्ट्रेस है। बॉलीवुड को लगातार हिट्स पे हिट्स देने वाली गंगूबाई किसी हीरो से कम नहीं है। जब बॉलीवुड के मेगास्टार्स बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रहे थे उस टाइम बस एक आलिया ही थी जिनकी फिल्म गंगूबाई ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की फिल्म दे डाली। वहीं अपने ott रिलीज़ फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को ट्रेंड में रखा। बॉलीवुड को लगातार हिट्स पे हिट्स देने के बाद और अपनी नई फिल्म की शूटिंग पर जाने से पहले आलिया अपने बिज़ी schedule से टाइम निकाल अपने हस्बैंड रणबीर कपूर और अपनी बेटी राहा के साथ निकल गयी न्यूयोर्क छुट्टियां मानाने।अपने एक इंटरव्यू में आलिआ भट्ट ने बताया कि कैसे उन्हें अपनी बेटी को ले कर पार्क में टहलना पसंद है , पर ऐसा वो भारत में रह कर नहीं कर सकती। 

image 4626316

हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने बतया कि कैसे वो अपनी बेटी राहा के साथ सिंपल लाइफ की छोटी छोटी चीज़ों को EXPERIANCE करना पसंद करती है, जैसे राहा  को पार्क  में ले कर टहलना , राहा के साथ शॉपिंग पर जाना। लेकिन वो ये सब बस अब्रॉड में ही कर सकती हैं, क्यूंकि वहां उन्हे ज़्यादा लोग नहीं जानते। जिसकी वजह से वो ये सब वहां आराम से एक्सपीरियंस कर पाती है। वेकेशन से लौटी आलिया ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘ “हम वास्तव में भारत में ऐसा नहीं कर सकते। मैं उसे ऐसे बाहर नहीं ले जा सकती , ये हमारे लिए थोड़ा Complicated हो जाता है। तो बस इधर-उधर घूमना और उसे अपनी गाड़ी में सोते हुए देखना, उसे कैफे में ले जाना और उसके साथ शॉपिंग करना। कैसे मै उसे अपने छोटे कैरियर में डाल देती हूं और वो कैसे मुझसे बिल्कुल चिपक जाती है। यह ऐसे पल हैं , जिसे मैं वास्तव में संजोकर कर रखती हूं।”

image 4257115

आलिया की रीसेंट रिलीज़ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा किया था। वहीं आलिया ने इसी साल ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ से हॉलीवुड में अपनी एंट्री मारी है। आलिया को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला है।कुल मिलकर आलिया अभी अपनी लाइफ का बेस्ट फेज़ एन्जॉय कर रही हैं।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + twenty =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।