Farhan Akhtar ने ShahRukh Khan को किया Ranveer Singh से रिप्लेस, देख फैंस बोले #NoSrkNoDon3 - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Farhan Akhtar ने ShahRukh Khan को किया Ranveer Singh से रिप्लेस, देख फैंस बोले #NoSrkNoDon3

‘डॉन 3’ को लेकर फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि अब फरहान ने सोशल मीडिया पर इसका टीज़र ड्राप कर दिया। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान को रणवीर सिंह ने Don 3 में रिप्लेस कर दिया है। ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले SRK के फैंस निराश नज़र आ रहे हैं।

सिनेमा लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। फरहान अख्तर ने कुछ देर पहले एक बड़ी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। जल्द ही एक मशहूर फ्रैंचाइज़ी का अगला सीक्वल आने वाला है, जिसका फैंस सालों से इंतज़ार कर रहे थे। शाहरुख खान की पॉपुलर फिल्म ‘डॉन’ का अगला पार्ट जल्द ही रिलीज़ होने वाला है। जी हां अब ‘डॉन 3’ की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस फिल्म का टीज़र कुछ देर पहले ही जारी किया गया है और अब हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है। ये फिल्म अब आने से पहले ही सुर्ख़ियों में बनी हुई है। 
1691486715 312606919 1171453870119910 5940821095844138170 n
आपको बता दें, ‘डॉन 3’ को लेकर फैंस का इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि अब फरहान ने सोशल मीडिया पर इसका टीज़र ड्राप कर दिया। इस मोशन पोस्टर के ज़रिए उन्होंने ‘नए युग की शुरुआत’ का ऐलान किया। इस दौरान न तो उन्होंने फिल्म का नाम और न ही फिल्म की कास्ट रिवील की। लेकिन मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड म्यूजिक में शाहरुख स्टारर ‘डॉन’ का थीम सॉन्ग सुनाई दे रहा है। जिससे ये साफ हो गया कि ये Don 3 की अनाउंसमेंट है। लेकिन इस बार इस फिल्म में काफी कुछ बदलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह दिखाई देंगे।
1691486692 p164254 p v10 ab
जी हां, कहा जा रहा है कि शाहरुख खान को रणवीर सिंह ने Don 3 में रिप्लेस कर दिया है। ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले SRK के फैंस निराश नज़र आ रहे हैं। इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। हर कोई फरहान अख्तर को शाहरुख खान के बिना डॉन का तीसरा पार्ट बनाने पर फटकार लगा रहा है। अगर आप उनके कमेंट सेक्शन पर नज़र डालें तो बॉलीवुड के बादशाह के फैंस भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं और कमेंट्स के जरिए अपनी भड़ास निकल रहे हैं। 

जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने एक्साइटमेंट दिखाते हुए लिखा, “इंतज़ार नहीं कर सकती।” तो वहीं, ज़्यादातर यूज़र्स गुस्से में नज़र आए। एक शख्स ने लिखा, “SRK के बिना कोई भी नया युग नहीं चाहता।” तो एक ने कमेंट किया, “नो शाहरुख खान सर, नो डॉन 3” एक यूज़र ने लिखा, “मुझे नहीं लगता कि कोई दूसरा एक्टर डॉन में शाहरुख के स्वैग की बराबरी कर सकता है…#nosrknodon3” तो एक फैन ने लिखा, “SRK के बिना डॉन इमेजिन नहीं कर सकते।”
1691486743 9878c5c45135420aae9c6a86255e304def7c1
वहीं, एक सोशल मीडिया यूज़र ने रणवीर सिंह को ट्रोल करते हुए लिखा, “रणवीर सिंह ना शाहरुख का स्वैग मैच कर सकते हैं, ना एटीट्यूड, ना लुक और न ही उस लेवल की एक्टिंग।” तो किसी ने लिखा, “अगर शाहरुख हीरो नहीं हैं तो हमें डॉन फ्रेंचाइजी नहीं चाहिए। दूसरे एक्टर्स के साथ एक नई फिल्म बनाएं।” एक फैन ने रिक्वेस्ट की, “SRK के बिना इसे मत करो।” तो किस ने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कहा, “#NoSrkNoDon” वहीं, एक यूज़र ने धमकी देते हुए कमेंट किया, “मैं तेरी जान ले लूँगा अगर SRK नहीं हुआ और रणवीर हुआ तो।” ईसिस तरह एक कमेंट आया, “अगर SRK नहीं है तो प्लीज यहीं से वापीस लौट जाओ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।