दिल्ली में आज कोविड-19 के 586 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर 1.37 फीसदी रही - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

दिल्ली में आज कोविड-19 के 586 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर 1.37 फीसदी रही

दिल्ली में एक ओर कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर संक्रमण से होने वाली मौत में कमी नहीं आ रही है। स्थिति यह है कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना 586..

दिल्ली में एक ओर कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर संक्रमण से होने वाली मौत में कमी नहीं आ रही है। स्थिति यह है कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना 586 नए मामले सामने आए जबकि चार मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण की दर घटकर 1.37 प्रतिशत रह गई। वहीं, राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 1092 मरीजों को छुट्टी दी गई जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3500 के नीचे आ गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 42,797 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से आरटीपीसीआर द्वारा 39,190 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 3607 जांच की गई। बता दें कि दिल्ली में अभी तक 18,51,906 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18,22,414 मरीज ठीक हो गए हैं, वहीं अबतक 26,076 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के बीच सक्रिय मरीजों के मुकाबले कंटेनमेंट जोन की संख्या अब भी 16,154 है।
दिल्ली में क्या है वैक्सीनेशन का हाल?
वहीं टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में टीकों की 99 हजार 390 खुराक दी गई जिसमें 15 हजार 68 खुराक पहली और 77 हजार 189 खुराक दूसरी दी गई। वहीं 7 हजार 133 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई। राज्य में 15-17 आयुवर्ग के 11 लाख 52 हजार 860 बच्चों को खुराक दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन की शुरुआत से लेकर अब तक दिल्ली में 3 करोड 52 लाख 25 हजार 60 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 1 करोड़ 71 लाख 78 हजार 405 खुराक पहली, 1 करोड़ 29 लाख 85 हजार 363 खुराद दूसरी और 3 लाख 58 792 प्रिकॉशन डोज शामिल है। 
दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 920 नये मामले सामने आये थे जबकि 13 लोगों की मौत हो गई थी तथा संक्रमण दर 1.68 फीसद थी। दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आ रही है,13 जनवरी को सबसे अधिक 28 हजार 867 मामले सामने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।