Noida: नोएडा में वायु प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी, दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स 165 - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Noida: नोएडा में वायु प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी, दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स 165

उत्तर प्रदेश: नोएडा में वायु प्रदुषण में बढ़ोतरी हुई। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 165 (मध्यम) श्रेणी में है।

दिवाली  का त्यौहार आने से पहले ही दिल्ली एनसीआर से सट नोएडा में वायु की गुणवत्ता में भारी बदलाव देखनो को मिली है। बताया जा रहा कि पराली जलना शुरू हो चुका है और इसका राजधानी में तेजी से दिखने को मिल सकता है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नोएडा जैसे विकसित इलाके में वायु प्रदूषण ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। 
Pollution in NOIDA: Pollution reached in bad condition as Noida AQI reached  215 and Greater noida reached 234 restrictions of first phase of GRAP  implemented - एनसीआर में प्रदूषण से हालत खराब
AQI 165 दर्जी किया गया 

मिली जानकारी के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स ने वायु की गुणवत्ता को लेकर एक रिपोर्ट साझा कि है जिसमें नौएडा में एयर इंडैक्स 165 श्रेणी के पास रखा गया है । तो इस को समझना बिल्कुल सरल हो गया कि वायु प्रदूषण तेजी से फैलने वाला है। और दिवाली जैसे बड़े त्यौहार के खत्म हो जाने के बाद सांस लेना भी भारी पड़ जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।