दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जहांगीरपुरी में अर्धसैनिक बल तैनात Tight Security Arrangements On The Occasion Of Hanuman Jayanti In Delhi, Paramilitary Forces Deployed In Jahangirpuri

दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जहांगीरपुरी में अर्धसैनिक बल तैनात

दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान निगरानी रखने के लिए मंगलवार को जहांगीरपुरी में सुरक्षा बढ़ा दी और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2022 में उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक झड़प के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

  • हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान निगरानी रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाई
  • जहांगीरपुरी में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है
  • सांप्रदायिक झड़प के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं

शोभा यात्रा से पहले सुरक्षा कड़ी

police security

पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी खासकर उन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, जहां शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा योजना बनाई गई है और हम यात्रा को एक क्षेत्र तक ही सीमित रखने की कोशिश कर रहे हैं। अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस बल कड़ी निगरानी रखेंगे।”

कानून के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

hanuman jayanti2

अधिकारी ने कानून- व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की। अधिकारी ने बताया, ”हमने उत्तर पश्चिमी जिले के सभी थानाध्यक्षों को सतर्क रहने और अपने सूत्रों को भी सतर्क रहने को कहा है। थानाध्यक्षों को संकट की स्थिति से जुड़ी हर सूचना पर तुरंत ध्यान देने और व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर जाकर ऐसी किसी भी स्थिति की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। हमने दमकल विभाग से भी सतर्क रहने को कहा है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।