कल , आज और कल मुबारक - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

कल , आज और कल मुबारक

सभी परिवारों ने जिन्होंने कल, आज और कल में हिस्सा लिया सभी को मुबारक। मेरी नजर में सभी फस्र्ट हैं क्योंकि हिस्सा लेना ही बड़ी बात है।

सभी परिवारों ने जिन्होंने कल, आज और कल में हिस्सा लिया सभी को मुबारक। मेरी नजर में सभी फस्र्ट हैं क्योंकि हिस्सा लेना ही बड़ी बात है। विशेषकर मैं सबके बच्चों, पोते-पोतियों और नातियों को बहुत बधाई देती हूं और उनकी प्रशंसा करती हूं कि कैसे-कैसे उन्होंने अपने माता-पिता, दादा-दादी को सहयोग किया, मुझे गर्व है ऐसे बच्चों पर। सबको सर्टिफिकेट देने का निर्णय किया है।
सभी वीडियो एक से एक बढक़र दी। अगर कोई भी जज बनता तो निर्णय लेना बहुत कठिन होता। सो हमारा काम आसान कर दिया फेसबुक ने, जिसने सबके सामने स्पष्ट निर्णय दे दिया और हमारे लिए आसानी हो गई। सबसे पहले नम्बर पर गुरुग्राम ब्रांच की आने वाली  रीटा चावला जिन्होंने अपनी दोनों बहुओं और पोतियों के साथ हिस्सा लिया। उनका एक-एक एक्शन बोल रहा था। जितनी सुन्दर वो सास और दादी बनकर लग रही थीं उतना ही सुन्दर उनका एक-एक एक्शन था और वीडियो देख कर लग रहा था वो खुद ही प्रोड्यूसर और डायरैक्टर थीं। उस वीडियो को लाइक 2.4्य, व्यूव्ज 269्य, कमैंट्स 236 मिले।
दूसरे नम्बर पर पश्चिम विहार से वीरेन्दर गिरोत्रा जी जिन्होंने अपने बेटे वैभव गिरोत्रा, वैभव ने क्या मस्ती से डांस किया है और उनके दोनों बच्चे सबसे बड़ी खूबी कि वीरेन्दर जी की पत्नी जो चेयर पर थीं, उन्होंने भी हिस्सा लिया। इन्हें लाइक 30्य,  व्यूज 339, कमैंट्स 82 कमैंट्स मिले हैं।
3ह्म्स्र प्राइज जाता है पश्चिम विहार की सुरेश शर्मा और उनकी पोती यक्षिता नारंग को। सुरेश शर्मा जी हर प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। इन्हें लाइक 29्य, व्यूज 731, कमैंट्स 101 मिले हैं।
4ह्लद्ध नम्बर में रोहिणी ब्रांच से श्रीमती निम्मी शर्मा जी और बेबी अनुष्का ने हिस्सा लिया। निम्मी जी जिन्हें मैं सरोज खान भी कहती हूं। कमाल करती हैं हर बार, शायद उनके घुटनों में दर्द है परन्तु उनके जोश और एक्टिंग कमाल की है। लोगों को प्रेरित करते हैं कि आप बैठे-बैठे भी एक्टिंग कर सकते हो। इन्हें लाइक 12्य, व्यूज 277, 236 कमैंट्स मिले हैं। 
और 5ह्लद्ध नम्बर पर फिर पश्चिम विहार से शकुंतला जी अपने पोते-पोती भव्य और मुकंद के साथ जीता। वाह भई 3 प्राइज पश्चिम विहार ब्रांच के इसका सारा श्रेय मैं उनकी हैड रमा अग्रवाल जी को देती हूं, जो अपने सदस्यों को बहुत उत्साहित करती हैं और आइडिया देती हैं। इन्हें लाइक 11्य, व्यूज 196, 67 कमैंट्स मिले हैं। सबको मुबारक हो।
हमने बहुत ही अच्छी वीडियो को  प्रोग्राम बना कर दिखाया। उसको पूजा, दादा-दादी, नाना-नानी, परिवार की मस्ती, समाज को संदेश देने वाली, मां की महत्वता समझाने वाली और इस उम्र में बच्चों के साथ,पोता-पोती के साथ कैसे सेलिब्रेशन करते हुए दिखाया। कोशिश की अधिक से अधिक वीडियो का थोड़ा हिस्सा दिखे परन्तु फिर भी बहुत सारी रह जाती हैं क्योंकि एक घंटे से ज्यादा प्रोग्राम मुश्किल होता है, इसलिए जिनकी नहीं दिखा सके वो भी मेरी नजरों में बहुत महत्वपूर्ण और बैस्ट हैं और उनको भी मुबारक। सबको बहुत-बहुत मुबारक। आने 
वाले समय में अगले प्रोग्राम का जिक्र करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।