Haryana: नूंह में फिर ब्रजमंडल यात्रा को लेकर विवाद शुरु, CM खट्टर ने नहीं दी अनुमति, VHP ने कहा- परमिशन मांगी ही नहीं - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

haryana: नूंह में फिर ब्रजमंडल यात्रा को लेकर विवाद शुरु, CM खट्टर ने नहीं दी अनुमति, VHP ने कहा- परमिशन मांगी ही नहीं

हरियाणा के नूंह में एक बार फिर हिंदू संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का ऐलान करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विश्व हिंदू परिषद के बीच में तकरार शुरु हो गई है,

हरियाणा के नूंह में एक बार फिर हिंदू संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का ऐलान करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विश्व हिंदू परिषद के बीच में तकरार  शुरु हो गई है, शोभायात्रा निकालने को लेकर सीएम खट्टर ने रविवार 27 अगस्त को सुबह कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, जिसके बाद विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इजाजत नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हमने परमिशन मांगी नहीं तो खट्टर साहब को परमिशन देने का कोई मतलब नहीं है।’
कानून-व्यवस्था को लेकर लिया फैसला
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को अनुमति न देने को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने कहा, ‘नूंह में जिस तरह की घटना हुई है, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि इसलिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, जहां तक यात्रा का विषय है, यात्रा न करके, सबलोग जलाभिषेक का कार्यक्रम करें, जो जहां हैं वहीं जलाभिषेक करें, चूंकि ये सावन मास का अंतिम सोमवार है इसलिए यह आदेश दिया गया है।’
 नूंह जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद
इसी बीच विश्व हिंदू परिषद् के ब्रज मंडल शोभा यात्रा निकालने के ऐलान के बाद नूंह जिले में इंटरनेट सेवाएं फिर से बंद कर दी गई है, इंटरनेट सेवाओं पर 27 अगस्त की रात 12 बजे से 29 अगस्त की रात 12 बजे तक रोक लगा दी गई है, इसके साथ ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, नूंह शहर में दोबारा शोभायात्रा निकालने की हिंदू संगठनों की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यात्रा नहीं होने पर सरकार पर उठाया सवाल
वहीं ब्रज मंडल यात्रा को कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी बयान सामने आया, उन्होंने कहा कि यात्राएं आयोजित करना हर किसी का अधिकार है, इन यात्राओं पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन सरकार सरकार को इसकी गंभीरता को देखते हुए हर मामले में सतर्कता बरतनी चाहिए, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के समय भी ऐसी धार्मिक यात्राएं निकाली जाती थी लेकिन कभी कोई हिंसा नहीं हुई और बीजेपी के राज में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।