IRCTC: IRCTC ने लॉन्च किया जोधपुर-जैसलमेर पैकेज, आज ही कर लें बुकिंग

IRCTC ने लॉन्च किया जोधपुर-जैसलमेर पैकेज, आज ही कर लें बुकिंग

IRCTC

IRCTC: IRCTC हर समय कई यात्रा पैकेज लॉन्च करता रहता है। IRCTC अपने यात्रीगण को राजस्थान घूमने का मौका दे रहा है। यह पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। इस पैकेज के तहत आप राजस्थान की फेमस जगह घूम सकते हैं। आप इस आर्टिकल में जाने इस पूरे पैकेज के बारे में।

Highlights

  • बजट में करें जोधपुर-जैसलमेर की सैर
  • IRCTC ने लॉन्च किया नया पैकेज
  • जयपुर की फेमस जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

IRCTC जयपुर टूर

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए, इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC समय-समय पर यात्रा पैकेज लॉन्च करता रहता है। यह आपको पूरे देश के कोने कोने की सैर कराते हैं। IRCTC अपने यात्रीगण को राजस्थान घूमने का मौका दे रहा है। इस पैकेज के तहत आपको जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर-जयपुर घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज का नाम है JAIPUR-JODHPUR-JAISALMER-BIKANER-JAIPUR (NJH075) इसकी शुरुआत 09 मार्च 2024 से होगी।  इन पैकेज में खास बात ये है कि आपको एक बार पैसा देना होगा, जिसके बाद आपको होटल, घूमने आदि की कोई दिक्कत नहीं होगी और आपको पहले से हर जगह की बुकिंग मिलेगी।

trip3 2

कितने दिनों का पैकेज

इस 6 दिन और 5 रातों के पैकेज के तहत, आपको राजस्थान के अलग-अलग शहरों की यात्रा का मौका मिलेगा। यह पैकेज राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरू होगा। पैकेज का नाम – जयपुर–जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर -जयपुर (NJH075)

trip2 2

कितना आएगा खर्च

इस पैकेज की शुरुआत व्यक्ति प्रति रुपये 14,845 रुपये से होगी. इस लागत में आपकी होटल रहने, नाश्ते और परिवहन शामिल हैं। राजस्थान के इस पैकेज में टेम्पो ट्रैवलर के लिए 8 से10 लोगों के लिए आपको  स्टैंडर्ड के सिंगल ऑक्यूपेंसी के 20,540 देना होगा। वही दो लोगों को डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 14,795 रुपये और तीन लोगों को ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 14,815 रुपये का शुल्क देना होगा। वही 5 से 11 साल के बच्चे को बिस्तार के साथ 13000 और बिना बेड के 12,195 देना होगा। राजस्थान के इस पैकेज में  इनोवा / टवेरा / ज़ाइलो / 5 से 6 लोगों के लिए स्टैंडर्ड के सिंगल ऑक्यूपेंसी के 21,695 देना होगा। वही दो लोगों को डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 15,945 रुपये और तीन लोगों को ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 15,965 रुपये का शुल्क देना होगा। वही 5 से 11 साल के बच्चे को बिस्तार के साथ 14,155 और बिना बेड के 13,350 देना होगा।

trip4 2

ऐसे करें बुक

यात्री इस हवाई यात्रा पैकेज के लिए ऑनलाइन IRCTC वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, बुकिंग IRCTC टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर, क्षेत्रीय कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी की जा सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − eleven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।