अकाली दल के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू AAP में हुए शामिल

अकाली दल के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू AAP में हुए शामिल

Punjab/Chandigarh: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र नेताओं के इस पार्टी से उस पार्टी में दल-बदल का खेल जारी है। खबर, पंजाब की सियासत से है, जहाँ अकाली दल के जालंधर से पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। संभावना को हकीकत में बदलते हुए, वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

Highlights:

  • लोकसभा चुनाव से पहले अकाली दल को लगा बड़ा झटका
  • शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू हुए आम आदमी पार्टी में शामिल
  • आम आदमी पार्टी (AAP) दे सकती है जालंधर से लोकसभा का टिकट

 

शिरोमणि अकाली दल (SAD ) के वारिष्ठ नेता आदमपुर सीट से पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। लम्बे समय से पवन कुमार टीनू के आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें थी।

जानकारी मुताबिक, आज दोपहर चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वाइन किया। बता दें कि टीनू जालंधर सीट से आप के लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं, क्योंकि टीनू जालंधर में दलित वोटों पर काफी पकड़ रखते हैं।

आप ने पहले सुशील कुमार रिंकू को दिया था टिकट

बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से पहले जालंधर से सुशील कुमार रिंकू को टिकट को टिकट दिया गया था। लेकिन, टिकट मिलने के बाद वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बीजेपी ने भी उन्हें जालंधर लोकसभा सीट से टिकट दिया है।

2014 के लोकसभा चुनाव में मिली थी हार

पूर्व विधायक पव न कुमार टीनू जालंधर से 2014 में भी लड़ चुके हैं लोकसभा का चुनाव। लेकिन उन्हें 70981 वोटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। साल 2012 में टीनू कुमार पहली बार विधायक के रूप में चुने गए थे। 2017 में वे फिर से विधायक के रूप में चुने गए। पिछले चुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी के आगे हार का सामना करना पड़ा था। पवन कुमार टीनू की जालंधर और आदमपुर के आसपास के क्षेत्रों में अच्छी पकड़ मानी जाती है।

कुछ समय पहले भी हुई पार्टी छोड़ने की चर्चा

जानकारी हो कि पहले भी उनके अकाली दल छोड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही थी। लेकिन मीडिया के समक्ष आकर उन्होंने इन खबरों का खंडन किया था। उस वक़्त उन्होंने यह कहा कि ये खबरें उनकी विश्वश्नीयता खराब करने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों की मानें तो रविवार को चंडीगढ़ में पवन कुमार टीनू AAP में शामिल हो सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + twenty =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।