राहुल के इस्तीफे की पेशकश के बाद प्रियंका का शीर्ष नेताओं पर फूटा गुस्सा , कहा - कांग्रेस के हत्यारे इसी कमरे में बैठे हैं - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

राहुल के इस्तीफे की पेशकश के बाद प्रियंका का शीर्ष नेताओं पर फूटा गुस्सा , कहा – कांग्रेस के हत्यारे इसी कमरे में बैठे हैं

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कार्य समिति की समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का गुस्सा कुछ शीर्ष नेताओं पर फूटा

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कार्य समिति की समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का गुस्सा कुछ शीर्ष नेताओं पर फूटा और उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस के हत्यारे इसी कमरे में बैठे हैं।’’ 
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शनिवार को यहां हुई कार्य समिति की बैठक में श्रीमती वाड्रा ने कठारे शब्दों का इस्तेमाल किया और बैठक में मौजूद पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं पर उनका लिए बरसते हुए कहा,‘‘कांग्रेस के हत्यारे इसी कमरे में बैठे हैं।’’
सूत्रों ने बताया कि श्रीमती वाड्रा ही नहीं पूरा गांधी परिवार इन नेताओं की काम करने की शैली से नाराज है। करीब चार घंटे चली बैठक में इसी नाराजगी का इजहार करते हुए श्रीमती सोनिया गांधी ने एक शब्द नहीं बोला। उनकी चुप्पी भी इशारा कर रही थी कि पार्टी को कमजोर करने में उनके ही कुछ नजदीकी लोग शामिल है। 
उन्होंने बताया कि श्रीमती वाड्रा का गुस्सा तब फूटा जब श्री गांधी ने वहां मौजूद कुछ वरिष्ठ नेताओं के नाम लिए और कहा कि उन्होंने अपने बेटों को टिकट देने के लिए दबाव बनाया था लेकिन चुनाव के समय जो संकट सामने था पार्टी को उससे बाहर निकालने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया। 
सूत्रों ने यह भी कहा कि श्री गांधी को एक महीने तक उनके इस्तीफे के कदम के बारे में विचार करने की राय भी उन्होंने ही दी थी। यहां तक कहा जा रहा है कि पिछले दो दिन से वह श्री गांधी के संपर्क में हैं और उन्होंने कुछ काग्रेस नेताओं की कार्यशैली पर अपनी नाराजगी दर्ज की है।
 
सूत्रों ने यह भी बताया कि पिछले दो दिन से श्रीमती गांधी, राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा समिति की बैठक के बाद पैदा हुई राजनीतिक स्थित पर लगातार परस्पर विचार विमर्श कर रहे हैं। 
श्री गांधी ने आज उनके आवास पर मिलने गये पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इन नेताओं में श्रीमती सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।