Jharkhand Board 10th Result : झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.39 फीसदी छात्र पास

Jharkhand Board 10th result : झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 90.39 फीसदी छात्र पास

Jharkhand Board 10th result

Jharkhand Board 10th result : झारखंड में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट (Jharkhand Board 10th result) जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 90.39 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के ऑफिस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में चेयरमैन अनिल महतो ने रिजल्ट जारी किया।

Highlights

  • झारखंड में 10वीं का रिजल्ट जारी
  • 90.39 फीसदी छात्र हुए पास
  • 20 दिन पहले जारी हुआ रिजल्ट
  • SMS के जरिए देख सकते है रिजल्ट

इतने प्रतिशत छात्र हुए पास

Jharkhand Board 10th result
Jharkhand Board 10th result

परीक्षा के परिणाम झारखंड (Jharkhand Board 10th result) एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी किए गए हैं, लेकिन इसके पहले हेवी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश कर गई। इस वर्ष राज्य में कुल 4 लाख 21 हजार 678 छात्र-छात्राएं एकेडमिक काउंसिल की इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इस लिंक पर जाकर रोल कोड एवं रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। काउंसिल ने कहा है कि जब तक उन्हें स्कूल से मार्कशीट नहीं मिलती, तब तक जैक वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट ही मान्य होगी।

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

Jharkhand Board 10th result
Jharkhand Board 10th result

परीक्षार्थी 10वीं का रिजल्ट (Jharkhand Board 10th result) एसएमएस सेवा का उपयोग कर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अंग्रेजी में जेएच10 लिखकर अपना रोल नंबर लिखना होगा। इस मैसेज को 567675 पर भेजने के बाद रिजल्ट मोबाइल पर आ जाएगा।

20 दिन पहले जारी हुआ रिजल्ट

Jharkhand Board 10th result
Jharkhand Board 10th result

इस बार जैक की मैट्रिक परीक्षा छह फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक आयोजित हुई थी। इसके लिए राज्यभर में 1238 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन अनिल महतो ने बताया कि इस बार हम लोगों ने पिछले साल की तुलना में 20 दिन पहले रिजल्ट (Jharkhand Board 10th result) जारी किया है। उन्होंने कहा कि 12वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।