TMC का चुनावी घोषणा पत्र जारी... NRC, UCC और CAA जैसे मुद्दों पर किया बड़ा ऐलान - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

TMC का चुनावी घोषणा पत्र जारी… NRC, UCC और CAA जैसे मुद्दों पर किया बड़ा ऐलान

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर TMC ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। टीएमसी ने अपने घोषणा पत्र में NRC,UCC और CAA जैसे मुद्दों पर बड़ा ऐलान किया है।

Highlights:

  • तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र 
  • तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को ‘दिदिर शोपोथ’ नाम दिया है
  • गारंटी रोजगार, सार्वभौमिक आवास, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, किसानों के लिए सुनिश्चित एमएसपी का किया वादा
  • घोषणा पत्र में NRC,UCC को लागू न करने, CAA जैसे मुद्दों पर

आज पश्चिम बंगाल में टीएमसी (TMC) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। टीएमसी ने घोषणा पत्र में कई ऐसे वादे किये हैं। जिस पर जमकर सियासी बवाल होने की संभावना है। चुनावी घोषणा पत्र के बाद भाजपा ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। पत्र में टीएमसी ने CAA (नागरिकता संसोधन कानून) को पूरी तरह खत्म करने का वादा किया है। इसके साथ ही टीएमसी ने कई और वादे किये हैं।

 

TMC ने किया है ये वादा

टीएमसी ने आज कोलकाता में लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। टीएमसी नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी हुआ. इसमें कई ऐसे वादे हैं, जिससे विवाद होना भी शुरू हो गया है। घोषणा पत्र के अनुसार, टीएमसी ने वादा किया है कि वह पश्चिम बंगाल में CAA लागू नहीं होंगे देगी. इसके साथ ही एनआरसी और यूसीसी भी बंगाल में लागू नहीं होने देने का वादा किया।

 

तृणमूल चुनाव  के घोषणापत्र: 10 वादे 

  1. सभी गरीब परिवारों को निःशुल्क आवास।
  2. बीपीएल परिवारों को प्रति वर्ष 10 गैस सिलेंडर मुफ्त।
  3. सभी राशन कार्ड धारकों को डोरस्टेप-फ्री राशन डिलीवरी।
  4. SC/ST की उच्च शिक्षा के लिए भत्ता बढ़ाया गया. वृद्धावस्था भत्ता ₹ 1,000 प्रति माह।
  5. स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करना।
  6. पेट्रो उत्पादों के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष।
  7. 25 वर्ष से कम आयु के स्नातक और डिप्लोमा धारकों के लिए प्रशिक्षुता।
  8. सीएए रद्द होगा, एनआरसी बंद होगा. देश में समान नागरिक संहिता नहीं बनेगी.
  9. देशभर में लड़कियों के लिए कन्याश्री जैसी कल्याणकारी योजनाएं।
  10. मजदूरों की आय में वृद्धि. जॉब कार्ड धारकों को ₹ 400 दैनिक वेतन के साथ 100 दिन के काम की गारंटी ।

 

 

एनआरसी और सीएए करेंगे रद्द

इस बीच असम में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने भी इसे लेकर बयान दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर एनआरसी, सीएए को रद्द कर देंगे। असम के सिलचर में भाषण देते हुए, सीएम ममता ने कहा भारतीय जनता पार्टी पर पूरे देश को ‘‘डिटेंशन कैंप’’ बना देगी. अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आता है तो संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को खत्म कर दिया जाएगा।

बता दें, 19 तारीख के पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी सीटों पर मतदान होना है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।