Jharkhand में हत्या के बाद जंगल में दफनाए गए दो शव बरामद,

Jharkhand में हत्या के बाद जंगल में दफनाए गए दो शव बरामद, एक माह से लापता थे युवक

झारखंड के खूंटी जिले में मुरहू थाना क्षेत्र में हत्या के बाद जंगल में दफना दिए गए दो युवकों के शव बरामद किए गए हैं। दोनों युवक बीते 29 अक्टूबर से लापता थे। डबल मर्डर की यह वारदात सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

Highlights Points
झारखण्ड के खूंटी में मिले दो शव
हत्या के बाद दफनाया गया दो युवकों के शव बरामद
एक माह से लापता थे युवक

मारे गए युवकों की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव के कुलडा गांव निवासी 22 वर्षीय सिबियन हपदगड़ा और मुरहू की रुमुदकेल पंचायत के करका गांव निवासी 26 वर्षीय पंडा बोदरा के रूप में की गई है। दोनों मित्र थे। बताया गया कि सिबियन अपने मित्र पंडा बोदरा के साथ ससुराल गया था और वहीं से दोनों लापता हो गए थे। इन दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। इनके घरों और गांव के लोग लगातार इनकी तलाश में जुटे थे।
सैकड़ों आदिवासी ग्रामीण गांव-गांव और जंगल-जंगल दोनों लापता युवकों को ढूंढ रहे थे। इसी दौरान सोमवार शाम को घने जंगल के खाई के नीचे दफन दोनों शवों को ढूंढ कर बाहर निकाला गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।