ग्रामीण इलाकों में Sanitary Pads के उपयोग का आंकड़ा बढ़कर 45 प्रतिशत तक पहुंचा: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया Usage Of Sanitary Pads In Rural Areas Has Increased To 45 Percent: Health Minister Mansukh Mandaviya

ग्रामीण इलाकों में Sanitary Pads के उपयोग का आंकड़ा बढ़कर 45 प्रतिशत तक पहुंचा: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

Sanitary Pads

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले तीन वर्ष में देशभर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केंद्रों के माध्यम से 35 करोड़ से अधिक जन औषधि सुविधा Sanitary Pads बेचे गए हैं। मनसुख मांडविया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में Sanitary Pads का इस्तेमाल 11-12 प्रतिशत बढ़कर 45 प्रतिशत तक पहुंच गया है। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के विकास के मोर्चे पर पिछले नौ वर्षों में सरकार की उपलब्धियों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार के शासन में देश में महिलाओं की भूमिका और स्थिति में भारी बदलाव आया है।

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 35 करोड़ से अधिक जन औषधि सुविधा सेनेटरी पैड बेचे गए हैं
  • मनसुख मांडविया ने कहा कि सेनेटरी पैड का इस्तेमाल 11-12 बढ़कर 45 प्रतिशत तक पहुंच गया है
  • उन्होंने कहा, मोदी सरकार के शासन में महिलाओं की भूमिका और स्थिति में बदलाव आया है

महिलाओं को एक रुपये में पैड- मनसुख मांडविया

मनसुख मांडविया ने कहा की महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के तहत महिलाओं को एक रुपये में Sanitary Pads दिए जा रहे हैं। ये Sanitary Pads 10,000 से अधिक जन औषधि केंद्रों में बेचे जा रहे हैं। मनसुख मांडविया ने कहा, ‘‘पिछले तीन वर्षों में ग्रामीण महिलाओं में सेनेटरी पैड का इस्तेमाल 11-12 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर यह लगभग 30 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत तक पहुंच गया है।’’ इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए सरकार की ओर से संचालित की जा रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + eighteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।