क्या है नए संसद भवन का राज़ ? आज तक नहीं बनी थी भारत में ऐसी कोई इमारत! - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

क्या है नए संसद भवन का राज़ ? आज तक नहीं बनी थी भारत में ऐसी कोई इमारत!

नए संसद भवन ने नए देश की नई नींव रखी है। अब हमारे देश का नया संसद नया इतिहास लिखने के लिए तैयार हो चुका है। आपको बता दें की 18 से लेकर 22 सितंबर के बीच संसद के अंदर विशेष सत्र की बैठक हुई थी जहां 19 सितंबर के दिन ही सदन की कार्यवाही को पुराने संसद से नई संसद भवन में शिफ्ट कर दिया गया और विशेष सत्र की बैठक का दूसरा दिन नए संसद भवन से ही शुरू हुआ। अब आप सोच रहे होंगे की नई संसद भवन बनाने की जरूरत क्यों पड़ी और आखिरकार नई संसद भवन में ऐसा क्या खास है जो उसे सबसे अलग बनाता है? लेकिन आपको बता दें की आज का आधुनिक संसद भवन हमारे देश का एक ऐसा इमारत है जो आज तक भारत में कभी बना ही नहीं था। और यही नया संसद भवन देश के आधुनिक करण का गवाह भी बनता है।

संसद भवन की ये है खासियत

भूकंप विरोधी है नया संसद

भूकंप विरोधी है हमारा सांसद भवन जी हां आपने सही सुना हमारे सांसद भवन को तैयार होने में काम से कम 3 साल का वक्त लग गया और इस नहीं इमारत को भूकंप विरोधी बनाया गया अगर भूकंप आया अभी तो ऐसी मार को ऐसे तकनीक से बनाया गया है कि इस पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।new parliament house

कॉन्स्टिट्यूशन हाल में है भारतीय संविधान का डिजिटल रूप

नई संसद भवन के अंदर आधुनिकता के जरिए भारतीय संविधान का डिजिटल प्रति भी मौजूद है । जिसे संसद भवन के कॉन्स्टिट्यूशन हाल में रखा गया है।SANSAD

राष्ट्रीय पक्षी मोर की छपी है संसद के अंदर

नई संसद भवन में लोकसभा के हर कमरे में राष्ट्रीय पक्षी मोर को भी दर्शाया गया है साथ ही राज्यसभा के कक्ष में राष्ट्रीय फूल कमल की छाप को खूबसूरत रूप दिया गया है।MOR

नई संसद भवन का कैफेटेरिया है डिजिटल

नई संसद भवन का कैफेटेरिया भी डिजिटल है जी हां जिसकी दीवारों को काफी बारीकी से तैयार किया गया है आपको बता दे की संसद कैफेटेरिया एक मोबाइल एप बनाया गया है जिसमें आप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों फोन पर ही ऑनलाइन खाना मंगवा सकते हैं साथ इसलिए ऑनलाइन पेमेंट की भी व्यवस्था है।
CAFE

डिजिटल है हमारा संसद भवन

हमारे नए संसद भवन पूरी तरह से डिजिटल है जहां इसमें लोकसभा और राज्यसभा के कमरों के चारों ओर टेक्नोलॉजी का मॉडर्न नजारा देखा है इतना ही नहीं बल्कि इसके अंदर ऑडियो विजुअल सिस्टम भी मौजूद है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की नई संसद भवन के तीन प्रवेश द्वार भी बनाए गए हैं। NAYAA NAZARA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।