राज ठाकरे को इफ्तार का न्यौता, औरंगाबाद रैली से पहले AIMIM सांसद ने किया आमंत्रित - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

राज ठाकरे को इफ्तार का न्यौता, औरंगाबाद रैली से पहले AIMIM सांसद ने किया आमंत्रित

मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर मचे विवाद के बीच राज ठाकरे 1 मई यानी रविवार को औरंगाबाद में रैली करने जा रहे है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे को इफ्तार पार्टी का न्यौता मिला है। औरंगाबाद में रैली से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद इम्तियाज जलील ने मनसे प्रमुख को इफ्तार के लिए निमंत्रण भेजा है।
मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर मचे विवाद के बीच राज ठाकरे 1 मई यानी रविवार को औरंगाबाद में रैली करने जा रहे है। मनसे प्रमुख को कुछ शर्तों के साथ रैली की अनुमति मिल गई है। रैली के मद्देनजर औरंगाबाद में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। इस बीच उन्हें AIMIM की ओर से इफ्तार का न्यौता मिला है।
AIMIM सांसद जलील ने कहा कि “राज ठाकरे को हमारे पास इफ्तार पार्टी के लिए आना चाहिए। वह 1 मई को यहां आ रहे हैं। उन्हें रैली से पहले इफ्तार के लिए यहां आना चाहिए। औरंगाबाद के सांसद होने के नाते मैं यह कह रहा हूं।” उनका कहना है कि उन्होंने शहर में शांति और सद्भावना के प्रयास में यह फैसला लिया है। 

‘ज़ालिमों सुनो, मुझे मौत से डर नहीं’…..असदुद्दीन ओवैसी भाषण के दौरान हुए भावुक

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मनसे प्रमुख ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उनकी यह रैली मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए दिए गए अल्टीमेटम की पृष्ठभूमि में हो रही है। मनसे के एक नेता ने कहा, ‘पुलिस ने रैली आयोजित करने के लिए 15 शर्तें रखी हैं…।’ 
रैली को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘जितनी बार उन्होंने (राज ठाकरे ने) अपना मत बदला है, वह पीएचडी के लिए एक विषय है।’ वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का कहना है, ‘रैली ने राज्य के लोगों को बीच काफी दिलचस्पी पैदा कर दी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।