Chennai में फर्टीलाइजर कंपनी से अमोनिया गैस हुई लीक, कई लोग अस्पताल में भर्ती

Chennai में फर्टीलाइजर कंपनी से अमोनिया गैस हुई लीक, कई लोग अस्पताल में भर्ती

Ammonia gas leaked from fertilizer company

उत्तरी चेन्नई (Chennai) के एन्नोर में फर्टीलाइजर कंपनी से अमोनिया गैस लीक होने का मामला सामने आया है। गैस लीक होने पर लोगों ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आधिकारिक सूत्रों से बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार देर रात 11 बजकर 45 मिनट की है। गैस के असर के कारण विनिर्माण इकाई के आस-पास रहने वाले लोगों ने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद पेरिया कुप्पम जैसे पास के स्थानों के 25 से अधिक लोगों को स्थानीय अस्पतास ले जाया गया।

गैस लीक होने के बारे में जानकारी लगते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर इकट्ठा हो गए। पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाया कि विशेषज्ञ समस्या से निबटने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने लोगों से घरों में लौटने का अनुरोध किया। इस बीच उर्वरक विनिर्माण इकाई के अधिकारियों ने तकनीकी खामी को दूर करने के लिए कदम उठाए हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।