विधानसभा चुनाव 2023 : मध्यप्रदेश और राजस्थान में एक फेज तो छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव कराने की तैयारी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

विधानसभा चुनाव 2023 : मध्यप्रदेश और राजस्थान में एक फेज तो छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव कराने की तैयारी

इस साल के अंत तक देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसे लेकर आज राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग की तरफ से एक अहम बैठक हो रही है। जानकारी के मुताबिक नवंबर दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले हफ्ते में अलग-अलग तारीखों और चरणों में इन राज्यों में मतदान हो सकता है। जहां पिछली बार की तरह राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है। वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है. हालांकि, मतदान की तारीख अलग-अलग होने की उम्मीद है। लेकिन सभी चुनावी राज्यों की मतगणना एक साथ कराने का निर्णय लिया जा सकता है. इस बैठक में 5 राज्यों के करीब 900 चुनावी ऑब्जर्वर शामिल हैं। मीटिंग में जनरल ऑब्जर्वर, एक्सपेंडिचर और सिक्योरिटी ऑब्जर्वर भी मौजूद हैं।

इस साल के अंत में चुनाव होने की उम्मीद

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो इस साल के अंत में चुनाव होने की उम्मीद है। एमपी की सभी 230 सीटों पर नवंबर 2023 में या उससे पहले चुनाव कराने का ऐलान हो सकता है। राज्य में विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. उस चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन मार्च 2020 में, 22 कांग्रेस (Congress) विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे। इसके बाद राज्य सरकार गिर गई थी और मुख्यमंत्री कमल नाथ को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई थी और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने थे।

राजस्थान विधानसभा का चुनाव

कांग्रेस ने बनाई सरकार तो BJP ने गिराकर अपनी बनाई अगर राजस्थान की बात करें तो इस साल के आखिर में राजस्थान विधानसभा का चुनाव भी होना है. अनुमान है कि राज्य की 200 सीटों पर नवंबर 2023 में या उससे पहले चुनाव आयोजित हो सकते हैं। राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है। पिछला विधनसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार बनाई थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर भी इस साल ही होने हैं चुनाव मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह ही छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर भी इस साल के अंत में ही चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा। पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था। इस चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।

दिसंबर में खत्म होगा मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल ठीक इसी तरह मिजोरम की 40 सीटों पर भी इस साल के अंत में चुनाव होना है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को खत्म होने वाला है। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था, जिसमें मिजो नेशनल फ्रंट ने जीत हासिल की थी और राज्य में सरकार बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।