NRC-CAA वाले बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रधान-वोट में अंधी हो चुकी हैं ममता - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

NRC-CAA वाले बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रधान-वोट में अंधी हो चुकी हैं ममता

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बंगाल को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आप NRC-CAA नहीं चाहते हैं तो BJP को वोट न दें। ममता के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के लिए प्रचार ज़ोरों पर हैं। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बंगाल को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आप NRC-CAA नहीं चाहते हैं तो BJP को वोट न दें। ममता के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है।
कोलकाता में रविवार को रोड शो करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री और BJP नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, हिंदू शरणार्थियों को भारत में स्थायी रूप से नौकरी मिले..क्या ममता बनर्जी इसके खिलाफ हैं? वो वोट में अंधी हो चुकी हैं उन्होंने 10 साल तो काम किया नहीं इसलिए वो लोगों में डर पैदा करती हैं। 

भाजपा ने ऑडियो टेप का जिक्र करते हुए पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, शनिवार को दक्षिण 24 परगना के रैदिघी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी  सत्ता में आते ही एनआरसी और सीएए लागू करेगी और लोगों को यहां से जाने के लिए मजबूर करेगी। उन्होंने कहा, ‘वे पश्चिम बंगाल और इसके लोगों को बांट देंगे। याद रखिए कि उन्होंने कैसे 14 लाख बंगालियों और 2 लाख बिहारियों के नाम एनआरसी से हटा दिए हैं।’ 
बीजेपी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि मुझे उन लोगों की तरह इस बात का प्रचार करने की जरूर नहीं है जो 5 स्टार होटल से लंच लाकर दलितों के आंगन में बैठकर खाते हैं और जिनका स्वभागव दलित विरोधी, पिछड़ी जाति विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।