Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का बढ़ा कहर, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी Rajasthan Weather: Cold Havoc Increases In Rajasthan, Yellow Alert Issued In Many Districts

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का बढ़ा कहर, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather

Rajasthan Weather: देश भर में पारा गिरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान के कई जिलों में लोगों को भीषण शीतलहर के कारण कई तरह की दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान के सात जिलों में मंगलवार को भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में जारी किया है। मंगलवार से पहले सोमवार को भी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं में लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ा है।

  • राजस्थान में भीषण शीतलहर का बढ़ रहा है कहर
  • सात जिलों में मंगलवार को भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है
  • अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अलर्ट जारी
  • सोमवार को राजस्थान के अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं में ज्यादा सर्दी थी

thnd 1

राजस्थान के कई जिलों में रात के समय तामपान पांच डिग्री से भी नीचे चला गया। यदि प्रदेश में सबसे कम तामपान वाले जिलों की बात करें तो माउंट आबू में सबसे कम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं फतेहपुर में 0.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राज्य में लगातार घने कोहरे की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है। क्योंकि घने कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी खत्म हो चुकी है जिससे कार चालकों और ट्रक ड्राइवरों को वाहन चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे कोई बड़ा एक्सीडेंट भी हो सकता है।

कई जिलों में गिरा तापमान

शीतलहर का कहर लगातार जारी है जिसने लोगों को घरों से बहार निकलने तक में बैन लगा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम में कोई सुधार होना मुश्किल है। शीतलहर चलने से लगातार तापमान में गिरवाट दर्ज की जा रही है। राजस्थान के जिले श्री गंगा नगर में कोहरे ने लोगों के सुख-चैन छीन लिया है। श्रीगंगानगर में बढ़ते कोहरे की कारण वहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ताकि लोग घर से कम निकलने पर ध्यान दें।

 

weatherr

इसके साथ ही जिले अजमेर में दिन का तामपान 1.9 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया, जबकि सोमवार में तापमान10 डिग्री से भी कम दर्ज किया गया। इसके अलावा सोमवार को अजमेर में ,तापमान गिरा हुआ दर्ज हुआ लेकिन मंगलवार सुबह इसमें राहत दिखी। अजमेर में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.3 दर्ज किया गया था। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले सप्ताह में मौसम खराब रहेगा। सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी और दिन में कुछ राहत मिल सकती है। इसके अलावा चूरू जिले में मंगलवार को शीत लहर ने लोगों को परेशान किया। यहां तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।