Asian Games के तीसरे क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Asian Games के तीसरे क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर

एक ही दिन में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दो बार हराया। जी हां, एशियन गेम्स हो या फिर विश्व कप का वार्म-अप मैच, अफगानिस्तान ने दोनों ही मुकाबले में श्रीलंका को पठकनी दे दी है। एक तरफ जहां एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली श्रीलंका को अफगानिस्तान ने 8 रन से मात देकर बाहर कर दिया तो वहीं विश्व कप के वार्म-अप मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया।

20231003122L

चाइना के हांगझाऊ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले अफगानिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसमें अफगानिस्तान मात्र 18.3 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। नूर अली जादरान ने 52 गेंदों पर 51 रन की संभली हुई पारी खेली। इसके अलावा शहीदुल्लाह 23 और मोहम्मद शहजाद ने 20 रन की पारी खेली। इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं बोला और सस्ते में निपट गए। वहीं श्रीलंका के लिए 117 रन का लक्ष्य पहाड़ जैसा साबित हुआ।

20231003245L

श्रीलंका के कप्तान ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। बाकी कोई भी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। वहीं अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब और कुएस अहमद ने 3-3 विकेट हासिल किए। अफगानिस्तान ने टीम एफर्ट के साथ श्रीलंका को हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने श्रीलंका को विश्व कप वार्म-अप मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 6 विकेट से मात दे दी।

20231003259L

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 294 रन बनाए। फिर 38.1 ओवर में अफगानिस्तान की टीम 261 पर 4 विकेट थी, जिसके बाद बारिश शुरू हुई और अंत में अफगानिस्तान को जीत मिली। हालांकि श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने 87 गेंदों पर 158 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से रहमतुल्लाह गुरबाज ने 119 रन बनाए। दोनों ही खिलाड़ी ने वार्म-अप मुकाबले में तो जबरदस्त खेला और महाकुंभ में किस तरह से खेलते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।