Amol Majumdar ने INDW टीम को लेकर बताया हमारे लिए सर्वशेष्ठ पल Amol Majumdar Told About INDW Team As The Best Moment For Us

Amol Majumdar ने INDW टीम को लेकर बताया हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ पल

Amol Majumdar ने बोला सबसे सकारात्मक बात यह है कि तीनों प्रारूपों में लड़कियों ने अच्छा खेल दिखाया है, हमने नौ साल बाद भारत में टेस्ट क्रिकेट खेला और कइयों ने लाल गेंद से ज्यादा खेला नहीं था, कम अनुभव के बाद भी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाते हुए इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में जीत इस व्यस्त सत्र में उनकी टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ क्षण थे

HIGHLIGHTS

  • एैसा नहीं है कि हरमनप्रीत कौर खराब फॉर्म में है-Amol Majumdar
  • कम अनुभव के बाद भी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाते हुए इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीता
  • भारत को सही फैसले लेने और डीआरएस कॉल पर भी काम करना होगाthequint 2F2023 12 2F1e22b537 59ea 4691 b0da 7b8d590d4aca 2F16121 pti12 16 2023 000109b

कप्तान हरमनप्रीत कौर के खराब फॉर्म को नकारा
भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच Amol Majumdar ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मैच सात विकेट से गंवाने के बाद कहा, एैसा नहीं है कि हरमनप्रीत कौर खराब फॉर्म में है, बल्की फिटनेस का गिरता स्तर, निर्णय लेने की क्षमता और डीआरएस कॉल भारतीय टीम के लिये सबसे कमजोर कड़ियाँ रहीं जिसके चलते हम मैच हारे है। आपको बता दे की भारत को टी20 शृंखला में इंग्लैंड ने 2-1 से हराया जबकि आस्ट्रेलिया ने वनडे में 3-0 और टी20 में 2-1 से मात दी जबकी इस सत्र में भारत ने सीमित ओवरों में नौ में से सात मैच गंवाये है। उन्होंने कहा, मैं पहले भी कह चुका हूँ कि फोकस फील्डिंग और फिटनेस पर होगा। आने वाले कुछ महीनों में इस पर काम करने का मौका मिलेगा। हमें इन पहलुओं पर प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

भारत को सही फैसले लेने और डीआरएस कॉल पर भी काम करना होगा
उन्होंने कहा, मैं पहले भी कह चुका हूँ कि फोकस फील्डिंग और फिटनेस पर होगा। आने वाले कुछ महीनों में इस पर काम करने का मौका मिलेगा। हमें इन पहलुओं पर प्रदर्शन में सुधार करना होगा, हमें इसकी आदत डालनी होगी और इसमें सुधार करना होगा। डब्ल्यूपीएल में भी खिलाड़ियों को इसकी आदत पड़ जाये तो हम आगे डीआरएस पर बेहतर कॉल ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।